18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Report : अभी नहीं होगी मानसून की विदाई, बरसेंगे बदरा, आएगा आंधी-तूफान

UP Weather Report : उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही के बीच चिलचिलाती घूप जीना मुहाल कर रही है। मानसून के जाने की बात चल रही पर IMD के अनुसार अभी मानसून की विदाई नहीं होगी।

2 min read
Google source verification
UP Weather Report Monsoon will not leave yet Sky will rain storm will come

UP Weather Report

UP weather report : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून की बेरुखी देखने को मिल रही है। IMD के Heavy Rain के Alert के बावजूद चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है। दोपहर बाद आसमान में काले बदरा छाए पर उन्हें तेज हवाएं उड़ा ले गईं। ऐसे में लोगों ने यह समझा हुआ है कि मानसून विदाई की तरफ बढ़ चला है पर ऐसा नहीं है। IMD के ताजा Update के अनुसार मानसून लौट आया है और एक बार फिर पूरे उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिनों तक जमकर बरसेगा। ऐसे में चिलचिलाती धूप से राहत भी मिलेगी।

IMD का ताजा Forecast, 5 दिन तूफानी Rainfall

उत्तर प्रदेश में कई दिनों से मौसम का कई सिस्टम एक्टिव है। ऐसे में कभी बारिश तो कहीं चिलचिलाती धूप हो रही है। इस बीच आम जन मानसून की बेरुखी से मायूस है लेकिन मंगलवार शाम IMD ने पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश का Alert जारी किया है। IMD ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में IMD ने Thunderstorm (आंधी-तूफान) Lightning( वज्रपात) और Squall ( तेज हवाएं) का Alert जारी किया है। सभी जिलों को IMD ने Alert जारी किया है। पूर्वांचल के वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, गोरखपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, भदोही में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

क्या मानसून की ट्रफ लाइन बनी कारण ?

पाकिस्तान व राजस्थान के बीच के क्षेत्र में जब लो प्रेशर सिस्टम बनता है, तब उससे निकलने वाली रेखा ट्रफ लाइन कहलाती है। यह लाइन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ दोनों ओर से हवाएं खींचती है। इस वजह से मानसून सक्रिय होता है। ऐसे में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, पश्चिमी-पूर्वी मध्य प्रदेश होते हुए ट्रफ लाइन दक्षिणी यूपी से गुजर कर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इससे मानसून की विदाई की जगह उसकी जोरदार वापसी के आसार हैं।