UP Weather Update : मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। IMD ने वाराणसी सहित 27 जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के फोरकास्ट के अनुसार वाराणसी में झमाझम बारिश भी हुई जिससे मौसम खुशगवार तो हुआ साथ जगह-जगह जलजमाव से लोग परेशान दिखाई दिए। आईएमडी ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है।
UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। कभी बारिश तो कभी धूप से लोग बेहाल हैं। इसी बीच IMD ने अगले 24 घंटों के लिए वेदर अलर्ट जारी किया है। वाराणसी सहित 27 जिलों में लगातार बारिश के आसार हैं। इससे मौसम खुशगवार बना हुआ है और लोग घर में चाय और पकौड़ों का मजा लेते दिखाई दिए। IMD ने सभी जिलों में भारी बारिश का Yellow Alert जारी किया है। इस अलर्ट के बाद सभी जिलों में एहतियात बरती जा रही है तो वाराणसी में हुई दोपहर बाद झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।
इन जिलों में Yellow Alert का Weather Update
IMD ने अगले 24 घंटे के लिए वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर में भी 24 घंटे का Yellow Alert जारी किया है।
चलेंगी तेज हवाएं, होगा वज्रपात
इन सभी जिलों में IMD ने 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की बात कही है। इन सभी जिलों में वज्रपात का भी अलर्ट है। फिलहाल आईएमडी के फोरकास्ट के अनुसार वाराणसी में दोपहर में ही झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।