
UP Weather Update
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई शुरू हो गई है। शुक्रवार को दिन भर कड़ी धूप ने लोगों को बेचैन किया। हवा न चलने से मौसम शुष्क बना रहा पर IMD के किसी भी तरह के Forecast न देने के बावजूद शाम में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली के कुछ हिस्सों, वाराणसी और आस-पास के जिलों में गरज-चमक का दौर बना हुआ है। साथ ही तेज हवाएं चल रहीं है और इसी बीच तेज बारिश भी हो रही है, जिससे दिन भर की गर्मी के बाद लोगों को राहत मिली है।
मानसून ने पांव किए पीछे, अब ठंड देगी दस्तक
IMD ने बारिश का किसी भी प्रकार का कोई Alert शुक्रवार को नहीं जारी किया है। उत्तर प्रदेश के मऊ और बलरामपुर जिले में Yellow Alert जारी किया है। प्रदेश में अब मानसून ने पैर खींच लिया है लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को भी कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार का पूर्वानुमान पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगाया था। ऐसे में चंदौली के कुछ हिस्से में और वाराणसी के गंगापुर इलाके में अच्छी बारिश हुई है। वहीं वाराणसी के आसमान पर बादल छाया हुआ यही और बिजली चमक रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में ठंड शुरू हो जाएगी। सुबह के समय ग्रामीण इलाकों में Fog का असर दिखाई दे रहा है।
1 अक्टूबर को वाराणसी में हो सकती है बारिश
IMD के अनुसार अगले 5 दिनों में तापमान में वाराणसी के कमी आएगी। न्यूनतम तापमान 26 से 24 डिग्री पहुंचने का पूर्वानुमान है तो अधिकतम तापमान 35 से 32 डिग्री होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 1 अक्टूबर से लेकर 3 अक्टूबर तक वाराणसी में बारिश की भी संभावना है। ऐसे में मौसम खुशगवार बना रहेगा। वहीं कल यानी शनिवार को भी कई स्पेल में हल्की बारिश होने का Forecast है।
Published on:
29 Sept 2023 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
