23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: अलविदा मानसून! तीखी धूप से बढ़ी परेशानी, जानिए कितने दिन और होगी बारिश?

UP Weather Update: मानसून की विदाई का समय आ गया है। उत्तर प्रदेश में 27 सितंबर से बारिश की बौछार नहीं दिखाई दी है और न ही IMD ने कोई Alert जारी किया है, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश की बात कही है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather Update Goodbye monsoon Trouble increases scorching sun How many days will it rain

UP Weather Update

UP Weather Update: मानसून की बेरुखी उसके अलविदा कहने की बात की ओर संकेत कर रही है। पूरे प्रदेश में किसी भी जिले या क्षेत्र में IMD ने कोई Forecast या Nowcast नहीं जारी किया है। सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में 24 घंटे का Yellow Alert जारी किया गया है। तीखी धूप आमजन को बेहाल कर रही है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम एक्टिव हुआ है। इसकी वजह से एमपी में बारिश होगी तो कुछ असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में बौछार पड़ सकती है।

Bay of Bengal में बना लो प्रेशर करवाएगा बारिश?

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले तीन दिनों में बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। यदि ये लो प्रेशर बना तो उत्तर प्रदेश में अभी मानसून अलविदा नहीं कह पाएगा और हल्की से भारी बारिश होगी। फिलहाल गुरुवार को सुबह से ही धुप निकली हुई है। बादलों की आवाजाही जारी है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती सर्कुलेशन से ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश से तेलंगाना तक बनी हुई है। यह भी बारिश करवा सकती है।

Varanasi में आज का तापमान

वाराणसी में गुरुवार को Temperature न्यूनतम 27 और अधिकतम 35 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा वाराणसी में किसी भी प्रकार का बारिश का कोई Forecast या Nowcast नहीं है। बादलों की आवाजाही जारी रहेगी जो हल्की बौछार करवा सकती है। इसके अलावा गुरुवार को सुबह 7 बजे वाराणसी का तापमान 28 डिग्री था और हवाएं 2 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रहीं थीं। वहीं 98 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होने से लोग पसीने और उमस से परेशान दिखे।