22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : 4 सिस्टम सक्रिय, कहीं धूप तो कहीं झमाझम बारिश, ऐसा रहेगा 5 दिनों का मौसम

Weather Update : उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में IMD ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है तो कई जिले ऐसे भी हैं, जहां बारिश का आसार नहीं है। इसके अलावा IMD ने अगले 48 घंटे के लिए Heavy Rain Alert जारी किया है। वहीं 19 से 21 सितंबर तक अभी तक कोई वार्निंग नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
up weather update today heavy rain and lightning IMD Weather forecast for 5 day

UP Weather Update

UP Weather Report : मानसून लगातार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदल रहा है। प्रदेश में मौसम का यू टर्न जारी है। इसी बीच IMD ने एक बार फिर अगले 48 घंटे के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में heavy rain Alert जारी किया है। ऐसे में सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इस Alert के बावजूद वाराणसी और आस पास के 10 जिलों में किसी भी तरह का कोई Forecast नहीं है। वहीं मौसम के 4 सिस्टम एक्टिव होने से अगले 5 दिनों में सिर्फ दो दिन बारिश के आसार हैं। ऐसे में वाराणसी सहित कई जिलों में खिली धूप से लोग परेशान हैं।

Thunderstorm, Lightning और Squall का Alert

IMD की वेबसाइट के अनुसार अगले 48 घंटों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में Thunderstorm(आंधी तूफान), Lightning (वज्रपात) और Squall ( तेज हवा) के साथ बारिश होगी। ऐसे में सभी जिलों को चेतावनी जारी की गयी है। वहीं मौसम के चार सिस्टम एक्टिव होने की वजह से मौसम में परिवर्तन हुआ है। कहीं झमाझम बारसिह तो कहीं खिली धूप ने लोगों का जीना मुहाल किया है। वाराणसी में बारिश न होने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है।

Varanasi Today Temperature

IMD के अनुसार वाराणसी में आज घनघोर वर्षा के कई स्पेल होंगे। इसके अलावा आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री होगा। वाराणसी में बादलों की आंख-मिचौली रहेगी पर धूप तेज होगी। सुबह सात बजे वाराणसी में 28 डिग्री तापमान था और हवा न के बराबर 3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी। इससे मौसम में आद्रता 98 प्रतिशत बनी हुई है और उमस से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।