
UP Weather Update
UP Weather Report : मानसून लगातार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदल रहा है। प्रदेश में मौसम का यू टर्न जारी है। इसी बीच IMD ने एक बार फिर अगले 48 घंटे के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में heavy rain Alert जारी किया है। ऐसे में सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इस Alert के बावजूद वाराणसी और आस पास के 10 जिलों में किसी भी तरह का कोई Forecast नहीं है। वहीं मौसम के 4 सिस्टम एक्टिव होने से अगले 5 दिनों में सिर्फ दो दिन बारिश के आसार हैं। ऐसे में वाराणसी सहित कई जिलों में खिली धूप से लोग परेशान हैं।
Thunderstorm, Lightning और Squall का Alert
IMD की वेबसाइट के अनुसार अगले 48 घंटों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में Thunderstorm(आंधी तूफान), Lightning (वज्रपात) और Squall ( तेज हवा) के साथ बारिश होगी। ऐसे में सभी जिलों को चेतावनी जारी की गयी है। वहीं मौसम के चार सिस्टम एक्टिव होने की वजह से मौसम में परिवर्तन हुआ है। कहीं झमाझम बारसिह तो कहीं खिली धूप ने लोगों का जीना मुहाल किया है। वाराणसी में बारिश न होने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है।
Varanasi Today Temperature
IMD के अनुसार वाराणसी में आज घनघोर वर्षा के कई स्पेल होंगे। इसके अलावा आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री होगा। वाराणसी में बादलों की आंख-मिचौली रहेगी पर धूप तेज होगी। सुबह सात बजे वाराणसी में 28 डिग्री तापमान था और हवा न के बराबर 3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी। इससे मौसम में आद्रता 98 प्रतिशत बनी हुई है और उमस से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।
Published on:
18 Sept 2023 07:23 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
