20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: मौसम ने बदली करवट, पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

जारी भीषण गर्मी के बीच अब राहत की उम्मीद जगी है। प्रदेश में तेज धूप और गर्म रातों से परेशान जनता को आने वाले दिनों में मौसम के बदलने का इंतजार खत्म हो सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

UP Weather news: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से जारी भीषण गर्मी के बीच अब राहत की उम्मीद जगी है। प्रदेश में तेज धूप और गर्म रातों से परेशान जनता को आने वाले दिनों में मौसम के बदलने का इंतजार खत्म हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बारिश की शुरुआत होने जा रही है।

रविवार, 27 अप्रैल को खास तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ मौसम बदलने के संकेत मिले हैं। पश्चिमी यूपी में हालांकि मौसम शुष्क और साफ बना रह सकता है, लेकिन पूर्वी हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है।

विशेषकर सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर समेत आसपास के जिलों में ओले गिरने की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरत न होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव की संभावना बनी हुई है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।