वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव के दौरान शुक्रवार को जमकर बबाल हुआ । छात्रों ने चुनाव के दौरान जमकर हंगामा और पथराव किया। छात्रों के बवाल के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा। छात्रों के बवाल के कारण विवि परिसर में अफरातफरी मची रही । सुरक्षा के लिए परिसर व आस-पास के क्षेत्रों में 14 एसओ व चार सीओ की तैनाती की गयी है।
चुनाव में कुल 58.10 फीसदी वोटिंग
चुनाव के दौरान विद्यापीठ में 58.08 फीसदी वोटिंग हुई । कुल 8137 वोटर में से 4725 मतदाताओं ने वोटिंग की जिसमें 3210 छात्र और 1555 छात्राओं ने वोट डाला।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए खास बंदोबस्त किये गये थे । परिसर में चुनाव के लिए कुल 20 बूथ बनाये गये थे, इन बूथों पर ओएमआर शीट पर मतदान हुआ। मतदाताओं को पहले ही मोबाइल नम्बर पर मतदान की तारीख व बूथ नम्बर एसएमएस के जरिए भेज दिया गया था । इसके अतिरिक्त परिसर के प्रवेश द्वार पर बड़े-बड़े बैनर लगाये जा रहे हैं, जिसमे भी किस छात्रों को किस बूथ पर जाकर मतदान करना है इसकी जानकारी दी गयी है।