
यूपी टीईट 2017
वाराणसी. यूपी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) 2017 के लिए प्रवेश पत्र आज 5 अक्टूबर को जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए 15 अक्टूबर 2017 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इसे आज 5 अक्टूबर को जारी किया जाना है। आपको बता दें कि UPTET की परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन 3 अक्टूबर तक ही थी।
ऐसे डाउनलोड करें UPTET का प्रवेश पत्र
UPTET 2017 का प्रवेश पत्र आज बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट पर अपलोड किया जा सकता है। इस खबर को लेकर अभ्यर्थी प्रवेश पत्र निकालने के लिए होड़ में लगे हैं। प्रवेश पत्र निकालने के लिए हम आपको बताते हैं-
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।
वहां पर आपको दो लिंक दिखेंगे। आप Click Here For UPTET- 2017 लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा।
डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि जैसी अहम जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें।
सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। आप इसे Download कर सकते हैं और प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।
दो हिस्सों में होगी UPTET 2017 की परीक्षा
UPTET 2017 की परीक्षा 1 से 8वीं कक्षा तक के लिए कराई जाती है। इस परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर 2017 को होनी है। यह परीक्षा दो हिस्सों में कराई जाएगी। एक हिस्से में उन अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी जिन्होंने पहली से पांचवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए आवेदन किया हैं। जो प्राथमिक स्तरीय की श्रेणी में आता है और दूसरे हिस्से में उन अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी। जिन्होंने छठी से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए आवेदन किया है। जो उच्च प्राथमिक श्रेणी में आता है। परीक्षा में वैकल्पिक सवाल पूछे जाएंगे।
Published on:
05 Oct 2017 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
