13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तोड़ा जा रहा है भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां का वह कमरा, जिसमें बैठकर करते थे रियाज

शहनाई सम्राट, भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के वाराणसी स्थित घर (Ustad Bismillah Khan House Room) का वो कमरा तोड़ा (Bismillah Khan Room Break) जा रहा है जहां बैठकर वो शहनाई का रियाज करते थे। उनके सबसे छोटे बेटे तबला वादक यश भारती नाजिम हुसैन (Nazim Husain) ने और दत्तक पुत्री डॉ. सोमा घोष ने इसका विरोध किया है। हालांकि उनका कमरा तोड़े जाने की सूचना से प्रशासन बेखबर है।

2 min read
Google source verification
Ustad Bismillah Khan

उस्ताद बिस्मिल्लाह खां

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां वाराणसी के दालमंडी इलाके के जिस घर में रहते थे वहां कॉमर्शियल बिल्डिंग बनने वाली है। इसलिए उस्ताद का मकान तोड़ा जा रहा है। जिस कमरे में फज्र की नमाज के बाद बिस्मिल्लाह रियाज करते थे, उस पर 12 अगस्त से हथौड़ा चल रहा है। लेकिन, प्रशासन इससे पूरी तरह बेखबर है। उनके सबसे छोटे बेटे तबला वादक यश भारती से सम्मानित नाजिम हुसैन और उनकी मुंहबोली बेटी शास्त्रीय संगीत गायिका सोमा घोष ने इसका विरोध किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपील की है कि उस्ताद की धरोहर बचायी जाए।


बिस्मिल्लाह खां के पांच बेटे थे। उनके न रहने के बाद अब परिवार में बंटवारा हो गया है। उनके छोटे बेटे नाजिम हुसैन का कहना है कि उनके अब्बा उस्ताद बिस्मिल्लाह खां दालमंडी के अपने पुश्तैनी घर में अंतिम सांस तक रहे। इसी घर में ऊपर के एक कमरे में वह शहनाई की रियाज करते थे। लेकिन, रुपयों की लालच में अब परिवार के कुछ सदस्य इस घर को कॉमर्शियल बिल्डिंग में तब्दील करना चाहते हैं। जिस इलाके में यह मकान है उसकी कीमत करोड़ों में है। बताया जाता है इसी लालच में परिवार के कुछ सदस्यों ने इस मकान को एक बिल्डर को बेच दिया है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि मकान के ऊपरी हिस्से में उस्ताद रियाज करते थे सबसे पहले वही तोड़ा जा रहा है।

सोमा घोष बोलीं, सीएम और पीएम को लिखेंगे पत्र
उस्ताद की शिष्या सोमा घोष का कहना है कि संगीत प्रेमियों के लिए उस्ताद का घर धर्मस्थल की तरह है। वे जिंदगी भर उसी कमरे में रहे, दुनिया बुलाती रही लेकिन वे बनारस के उस छोटे से कमरे को छोड़कर कहीं नहीं गए। लेकिन अब उसे बेच दिया गया है। हम परिवार को समझाने की कोशिश करेंगे। सोमा घोष का कहना है कि वह उस्ताद की विरासत को सहेजने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपील करेंगी।

उस्ताद की शहनाई भी हुई थी चोरी
उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के पुश्तैनी आवास से उनकी बेशकीमती शहनाई भी चोरी हो गई थी। इसमें चांदी की तीन शहनाइयां शामिल थीं। चार दिसम्बर 2016 की रात शहनाई चोरी होने की एआईआर दर्ज होने के बाद यूपी एसटीएफ को लगाया गया। बाद में पता चला कि चोरी में उनके परिवार के लोग ही शामिल थे। इस मामले में उस्ताद के सगे पोते नजरे हसन व दो सोनारों का गिरफ्तार किया गया था।