30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाटानगर और वाराणसी के बीच जल्द चलेगी Vande Bharat Express Train, जानिए किसने दी जानकारी

Vande Bharat Train : देश की अभी तक की सबसे तेज चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train ) ट्रेन जल्द ही टाटानगर से वाराणसी के बीच भी चलेगी। इस बारे में दक्षिण पूर्व रेलवे जोन (South Eastern Railway Zone) के चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने यह जानकारी सोशल साइट्स पर जानकारी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Vande Bharat Express Train

Vande Bharat Express Train

Vande Bharat Train : भारतीय रेल की सबसे हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के बेड़े में लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। ऐसे में वाराणसी को जल्द ही एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन मिलने वाली है। रेलवे के अधिकारियों की माने तो यह ट्रेन टाटानगर से वाराणसी के बीच चलाई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी सूचना चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने सोशल साइट पर दी है। बता दें कि पिछले कई महीने से इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे जोन सर्वे भी करवा रहा है।

टाटा से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना

चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जमेशदपुर और रांची से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। हलांकि इसपर अंतिम फैसला रेल मंत्रालय को लेना है जो चल रहे सर्वे के बाद आएगा। डीआरएम के अनुसार इस ट्रेन का परिचालन टाटा-मुरी-रांची-लोहरदगा-डाल्टनगंज-सासाराम-भभुआ रोड-दीनदयाल उपध्याय नगर -बनारस या टाटा-पुरुलिया-मुरी-रांची-लोहरदगा-डाल्टनगंज-सासाराम-भभुआ रोड-दीनदयाल उपध्याय नगर -बनारस के रास्ते चलाए जाने का विचार किया जा रहा है, पर सरे अंतिम निर्णय रेल मंत्रालय को लेने हैं।

लोगों को होगी काफी सहूलियत

बता दें कि पिछले कई महीनों में रेल मंत्रालय ने देश के अलग-अलग इलाकों में कई वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा दिया है। इसी क्रम में मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार South Eastern Railway Zone के चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम ने जो जानकारी सोशल मीडिया ओर साझा किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि यदि टाटा-पुरुलिया-बोकारो-गोमो-गया-पंडित दीनदयाल उपध्याय-वाराणसी होकर ट्रेनों का संचालन होगा तो टाटा और रांची के लिए अलग-अलग रैक की आवश्यकता पड़ेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से रांची और जमशेदपुर के लोगो को वाराणसी में आने में सहूलियत मिलेगी।