6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी प्रशासन ने जब्त की फूलन देवी की मूर्ती, यूपी के 18 जिलों में स्थापित होनी थी मूर्तियां

Varanasi Administration confiscated idols of Phoolan Devi - यूपी के 18 मंडलों की सांसद फूलन देवी की शिव की नगरी काशी में मूर्ति स्थापित करवाने की इच्छा रखने वाले वाले मुकेश साहनी की कोशिशों पर पानी फेरते हुए वाराणसी प्रशासन ने मूर्तियों को जब्त कर लिया है। ये मूर्तियां बिहार में तैयार की गई थीं जिसे मुकेश साहनी 25 जुलाई को फूलन देवी की पुण्यतिथि पर वाराणसी में स्थापित करवाना चाहते थे

2 min read
Google source verification
Varanasi Administration confiscated idols of Phoolan Devi

Varanasi Administration confiscated idols of Phoolan Deviशासन ने जब्त कर फूलन देवी की मूर्ती, यूपी के 18 जिलों में स्थापित होनी थी मूर्तियां

वाराणसी. Varanasi Administration confiscated idols of Phoolan Devi. बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी को वाराणसी प्रशासन ने बड़ा झटका दिया है। यूपी के 18 मंडलों की सांसद फूलन देवी की शिव की नगरी काशी में मूर्ति स्थापित करवाने की इच्छा रखने वाले वाले मुकेश साहनी की कोशिशों पर पानी फेरते हुए वाराणसी प्रशासन ने मूर्तियों को जब्त कर लिया है। ये मूर्तियां बिहार में तैयार की गई थीं जिसे मुकेश साहनी 25 जुलाई को फूलन देवी की पुण्यतिथि पर वाराणसी में स्थापित करवाना चाहते थे। प्रशासन की तरफ से की गई इस कार्रवाई को विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने गलत बताया है। उधर, प्रशासन का कहना है कि इस मूर्ति से इलाके का सामाजिक सौहार्द बिगड़ेगा। इसलिए मूर्तियां लगने से पहले ही जब्त कर ली गईं। मुकेश साहनी की ओर से इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यूपी के 18 जिलों में स्थापित होनी है मूर्तियां

मुकेश सहनी ने अपने 6 स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर फूलन देवी की दो दर्जन से अधिक मूर्तियां बनवाई थीं। इन मूर्तियों को ट्रकों से यूपी भेजा गया। सहनी के मुताबिक, ये मूर्तियां वाराणसी के साथ-साथ लखनऊ, बलिया, संत कबीर नगर, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, औरैया, प्रयागराज, उन्नाव, मेरठ, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद और जौनपुर में स्थापित की जानी थीं।

सौहार्द बिगाड़ने की आशंका में जब्त कर ली मूर्ति

विकासशील इंसान पार्टी ने फूलन देवी की मूर्तियां जब्त करने को गलत बताया है। वाराणसी में इस कार्रवाई के बाद वीआईपी ने अन्य जिलों की मूर्तियों को सुरक्षित स्थान पर रख दिया पार्टी का कहना है कि जिन 18 जिलों में फूलन देवी की मूर्ति लगाई जानी है, वहां पार्टी ने इसे अपनी जमीन पर लगाने का फैसला लिया है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से की गई ये रोक द्वेषपूर्ण कार्रवाई है।

ये भी पढ़ें: कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ही मिलेगा ईंधन, एयर कनेक्टिविटी का दायरा बढ़ने से यूपी-बिहार के लोगों को सहूलियत

ये भी पढ़ें: यूपी में अब एक ही रंग में होंगे भवन के बाहरी हिस्से के पेंट, विकास प्राधिकारण तय करेगा रंग