25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी के कबीर ने सौंपा पत्रक तो बोले डिप्टी सीएम…आप ही अमन हैं, आप के काम से वाकिफ हूं, आप सराहनीय कार्य करते हैं

कबीरचौरा अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम उस समय प्रसन्न हो गए जब उनके पास काशी के कबीर और लावारिस मरीजों के मसीहा बने अमन कबीर पहुंचे और उन्हें अपना परिचय दिया। अमन ने उन्हें सुविधाओं के लिए एक पत्रक भी सौंपा है।

2 min read
Google source verification
Varanasi Aman Kabir handed over the leaflet to Deputy CM

डिप्टी सीएम से मिले काशी के कबीर अमन, बोले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

वाराणसी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कबीरचौरा जिला मंडलीय चिकित्सालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लावारिस मरीजों के मसीहा बनकर उभरे अमन कबीर से भी मुलाकात की जब वो उनके पास एक पत्रक लेकर पहुंचे। अमन कबीर ने अपना परिचय दिया तो डिप्टी सीएम खुश हो गए और कहा कि आप के काम से वाकिफ हूं आप सराहनीय कार्य कर रहे हैं। अमन ने पूरे प्रदेश के मंडलीय चिकित्सालयों में लावारिस मरीजों के वार्ड के लिए मांग की है।

आप ही अमन है, वाकिफ हूं आप के काम से

इस संबंध में अमन कबीर ने patrika.com को बताया कि 'मैंने आज जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जी अस्पताल आए तो उनसे मुलाकात की। उन्हें अपना परिचय दिया तो वह खुश हो गए और कहा कि 'आप ही अमन कबीर हैं। आप को अच्छी तरह से जानता हूं और आप के काम से भी वाकिफ हूं। आप सराहनीय कार्य करते हैं। आप के काम की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।'

सौंपा पत्रक, मांगा लावारिसों के लिए स्पेशल वार्ड

अमन ने बताया कि इस दौरान मैंने एक पत्रक डिप्टी सीएम को सौंपा है, जिसमें वाराणसी के मंडलीय चिकित्सालय की तरह प्रदेश के सभी मंडलीय और जिला चिकित्सालय में एक स्पेशल लावारिस वार्ड बनाया जाए और उसमे आएग से डॉक्टर्स की नियुक्ति की जाए ताकि उन्हें भी बेहतर इलाज मिल सके। इसपर उन्होंने अपनी हामी भरी है और जल्द ही इस विषय पर कार्य करने का आश्वासन दिया है। वहीं उनसे एमआरआई मशीन और प्लेटलेट्स के लिए लाइ गई मशीन के संचालन की बात कही है जिसपर उन्होंने जल्द ही सुविधा शुरू करने की बात कही है।

लावारिसों के वारिस हैं अमन कबीर

पिता की डांट सुनकर, जंजीर में जकड़ें जाने के बावजूद काशी के अमन कबीर ने लावारिसों की सेवा नहीं छोड़ी। घर में पिता की डांट सुनी पर अचानक हुई पिता की मौत ने उसे झकझोर दिया और काशी का यह किशोर लावारिसों की सेवा करने लगे। अमन कबीर ने कोरोना काल में भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलकर सेवा की और कई मरीजों को एम्बुलेंस के अभाव में फर्स्टएड दी। उनकी एक रुपया मुहीम देश ही नहीं विदेश में भी फेमस है, जिससे वो लावारिसों के अलावा ग़रीबों की मदद करते हैं।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग