
UP Weather: IMD ने जारी किया चौकाने वाले आंकड़े, देखकर हैरान रह जाएंगे आप
UP/Uttarakhand Weather Update: उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश का दौर आखिरी पड़ाव पर है। यहां के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश की वजह से गर्मी से लोगों बहुत राहत मिली है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर बादलों का आना-जाना लगा हुआ है.।कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है तो कुछ जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई. कुछ जिले ऐसे भी रहे जहाँ बारिश ने निराश किया। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आने वाले दिलों में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है।
आंचलिक मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 अगस्त को कुछ जिलों के थोड़ी जगहों पर बारिश हो सकती है. गरज-चमक की भी इस दौरान संभावना जताई गई है। पूर्वी यूपी (Rain in Eastern UP) की कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है और 13 अगस्त को वेस्ट यूपी की कई जगहों पर और पूर्वी यूपी की कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश पड़ सकती है।
इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की माने तो इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश पड़ने के आसार हैं-
बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और आस पास के इलाकों में बारिश की सम्भावना व्यक्त की गई है
वही उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में भी IMD ने भारी से भारी बारिश की सम्भावना व्यक्त की गई है साथ ही साथ बिजली गिरने की भी प्रबल सम्भावना जताई की गई है।
Updated on:
12 Aug 2023 06:41 am
Published on:
12 Aug 2023 06:11 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
