20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भेलूपुर डकैती कांड : डेढ़ करोड़ लूट मामले का मुख्य आरोपी ‘गुरूजी’ गिरफ्तार, फंसेंगे कई पुलिसवाले!

Bhelupur Dacoity Case: भेलूपुर डकैती कांड के मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा उर्फ गुरूजी को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है। अजीत वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ के बाद आज यानी रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Varanasi Bhelupur dacoity case main accused Guruji arrested

भेलूपुर डकैती कांड का मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा गिरफ्तार

Bhelupur Dacoity Case: भेलूपुर डकैती कांड के मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा उर्फ गुरूजी को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है। अजीत वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ के बाद आज यानी रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बैजनत्था स्थित आदि शंकराचार्य कालोनी में गुजरात की निजी फर्म के कार्यालय से 1.40 करोड़ रुपये की डकैती के मामले में मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा उर्फ गुरूजी को पुलिस ने शनिवार रात लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे वाराणसी ले आई। अजीत मिश्रा सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर का निवासी है।

यह है मामला
डकैतीकांड के बाद गुजरात की फर्म के कर्मचारी विक्रम सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। विक्रम ने तहरीर में बताया था "29 मई की रात अजीत मिश्रा उर्फ गुरु जी 12 असलहाधारियों के साथ शंकुलधारा स्थित आदि शंकराचार्य कॉलोनी स्थित कार्यालय में घुस आए। मारपीट और धमकाकर कलेक्शन के 1.40 करोड़ रुपए लूट लिए।" हालांकि अगले दिन 30 मई की रात नाटकीय ढंग से लावारिश गाड़ी में 92.94 लाख रुपए बरामद हुए थे। इस केस में 12 अज्ञात असलहाधारियों के खिलाफ भेलूपुर थाने में डकैती सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल

इस प्रकरण में चार आरोपी नवलपुर निवासी सच्चिदानंद उर्फ मंटू राय, प्रयागराज के शिवकुटी के सलोरी निवासी घनश्याम मिश्रा, सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ाना निवासी प्रदीप पांडेय, प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के मो. वसीम को जेल भेजा जा चुका है। वहीं मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा उर्फ गुरु जी मोबाइल बंद कर भूमिगत हो गए थे। हालांकि अजीत मिश्रा के पिता ने पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के पास प्रार्थनापत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

लापरवाही में सात पुलिसकर्मी हुए थे बर्खास्त
डकैतीकांड के इस मामले में पुलिस की घोर लापरवाही भी सामने आई थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद लापरवाही बरतने और उच्चाधिकारियों को समय पर प्रकरण की जानकारी न देने के आरोप में डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रमाकांत दुबे सहित सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था, जांचोपरांत भूमिका संदिग्ध होने एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने रिपोर्ट के आधार पर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे, SI सुशील कुमार, SI महेश कुमार, SI उत्कर्ष चतुर्वेदी, कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडेय, शिवचंद्र को बर्खास्त कर दिया था।

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर पर नोएडा के इस युवक ने दर्ज कराया ठगी का मुकदमा, जानें कैसे ऐंठे थे लाखों रुपए

घटना में शामिल लोगों के सामने आएंगे नाम
मुख्य अभियुक्त अजीत मिश्रा उर्फ गुरु जी से पुलिस पूछताछ में कई राज खुल सकते है। शुरु से ही घटनाक्रम संदेह के घेरे में रहा है। वहीं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अजीत मिश्रा और तत्कालीन चौकी प्रभारी खोजवां सुशील कुमार के बातचीत का एक ऑडियो वायरल किया था, जिसमें पैसे के शीघ्र बरामद होने की बात हो रही थी और 49-50 लाख की बरामदगी की बात सुनी गई थी। जबकि इस मामले में सीओ साहब के विशेष रूचि लेने की बात भी हो रही थी। इसके अलावा एडीसीपी का भी जिक्र सुना गया था। अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इसमें शामिल लोगों के नाम भी सामने आने की उम्मीद है। वायरल ऑडियो की सच्चाई का पर्दाफाश भी हो सकता है।