20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीत मिलते ही बौखलाए भाजपा नेता, मेयर के पति ने सरेयाम दरोगा को दी ये धमकी

बीजेपी की नवन‍िर्वाच‍ित मेयर मृदुला जायसवाल के पति ने मतगणना स्थल पर किया हंगामा

2 min read
Google source verification
mridula jaiswal

मृदुला जायसवाल

वाराणसी. नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी भी अब सपा की राह पर निकल पड़ी है। सपा की तरह ही अब भाजपा नेता भी पुलिस पर सत्ता की धौस जमा रहे। मतगणना के बाद मेयर पद पर जीत हासिल की भाजपा नेता मृदुला जायसवाल के पति ने पुलिस को अपशब्द कहते हुए आंख नोचने की धमकी दे डाली।


भाजपा ने एक बार फिर अपना परचम एक बार फिर वाराणसी के मेयर पद पर कब्ज़ा जमाया है। महिला सीट पर मृदुला जायसवाल ने कब्ज़ा जमाया है पर मतगणना के बाद उनके पति की गुंडागर्दी सामने आई है। जब मृदुला जायसवाल जीत गयी तो उनके पति राधा कृष्ण जायसवाल उनके साथ मतगणना स्थल पहुंचे और अन्दर जाने लगे। जब वहां तैनात पुलिस कर्मी ने सिर्फ मेयर प्रत्याशी के अन्दर जाने की बात करते हुए उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की और उसकी आंख तक नोच लेने की धमकी दे डाली।

यह भी पढ़ें- बिना ईवीएम हुआ चुनाव तो CM योगी के प्रभाव वाले सात जिलों में बुरी तरह हारी भाजपा

कांग्रेस कैंडि‍डेट शालिनी यादव को हराकर भाजपा की मृदुला ने दर्ज की जीत
पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी नगर निगम की मेयर सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा बरकरार रखा। बीजेपी की मृदुला जायसवाल ने कांग्रेस की शालिनी यादव को 78,843 वोटों से हराया। वह शहर की दूसरी महिला मेयर होंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने रिजल्ट की घोषणा होने के बाद मृदुला जायसवाल को बधाई दी। पार्टी के विधायकों समेत संगठन ने भी जीत पर बधाई दी।

नहीं होने देंगे भ्रष्टाचार: मृदुला
वाराणसी की नवनिर्वाचित मेयर भाजपा की मृदुला जायसवाल ने संकल्प लिया कि वे नगर निगम में भ्रष्टाचार नहीं होने देंगी। उनका कहना है कि वे पीएम मोदी ने काशी को लेकर जो सपना देखा है उसे साकार करने के लिए वे दिन-रात मेहनत करेंगी।