
ईशा अंबानी
वाराणसी. काशी की पांडित्य परंपरा का डंका तो हमेशा से बजता रहा है। यहां के पंडित, पुरोहितों की दुनिया भर में पूछ है। चाहे वो ज्योतिषाचार्य हों या कर्मकांडी। ऐसे में फिल्मी सितारे हों या उद्यमी जिसे जब भी पंडितों की जरूरत होती है वो काशी की ओर ही देखता है। ऐसे में भला देश के ख्याति प्राप्त उद्यमी मुकेश अंबानी भला कैसे पीछे रह जाते इससे। उन्हें भी काशी की पांडित्य परंपरा भा गई तभी तो उन्होंने अपनी बिटिया की शादी के लिए काशी के पंडितों पर ही भरोसा जताया। उन्हें आमंत्रित किया। यहां से एक दो नहीं बल्कि 10 पंडित उदयपुर गए और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की मेंहदी की रस्म पूरी कराई।
ऐसा नहीं कि यह कोई पहला मौका हो। इससे पर मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक और मिस युनिवर्स रहीं ऐश्वर्या की शादी भी बनारस के ही पंडितो करा चुके है। यहां तक कि दोनों की शादी में आने वाली अड़चन को भी दूर कराया था। ऐसे में मुकेश अंबानी ने भी बनारस के पंडितों पर ही भरोसा जताया।
मुकेश अंबानी की बेटी की शादी के लिए काशी के पक्का महाल निवासी पंडित अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में पंडित मनीष शर्मा, पंडित वियन कपूरिया, पंडित अनूप कुमार, पंडित राम स्वरूप, पंडित कृष्णा, पंडित शिवशरण, पंडित वीरेंद्र और पंडित अमित अगस्ती को आमंत्रित किया गया है।
ईशा का विवाह 12 दिसंबर को है। इससे पहले शनिवार यानी आठ दिसंबर को मेंहदी की रस्म उदयपुर में अदा की गई। यह मेंहंदी की रस्म भी पूरी तरह से बनारसी अंदाज में हुई। बताते हैं कि मेंहंदी रस्म का आगाज गंगा आरती से हुआ। पारंपरिक अंदाज में इन पंडितों ने सस्वर उच्चारण के बीच भव्य गंगा आरती की जिसे देख उस मेहंदी रस्म के मौके पर देश विदेश से आए अतिथि गण भाव विभोर हो उठे। उदयपुर पैलेस रह-रह कर हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजित होता रहा।
बता दें कि मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी का जन्मदिन मनाने एक नवंबर 2104 को सपरिवार बनारस आए थे। उस दौरान गंगा आरती का भी लुत्फ उठाया था साथ ही बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन भी किया था। उस दौरान माता-पिता संग बेटी ईशा भी आई थीं। अब जब ईशा की शादी की बात आई तो मुकेश व नीता अंबानी ने तय किया कि बेटी की शादी बनारस के पंडितों से ही कराई जाएगी और अंदाज भी बनारसी ही होगा।
Published on:
09 Dec 2018 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
