
Varanasi Breaking News
Varanasi Breaking News : वाराणसी के लक्सा थानक्षेत्र के श्रीनगर कालोनी में स्थित होटल हरि विलास में आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है। आग लगने के बाद होटल में मौजूद सभी कस्टमर और कर्मियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। होटल में आग लगते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग की विकरालता को देखते हुए फौरन आला अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर एसीपी दशाश्वमेध मय फोर्स पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग बुझाने के लिए आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि जिस होटल में आग लगी है उसके ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकान है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
टॉप फ्लोर में लगी आग ने लिया विकराल रूप
प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल हरि विलास के टॉप फ्लोर पर शार्ट सर्किट से आग लगी थी। आग लगता देख होटल में हड़कंप मच गया और सभी स्टाफ और कस्टमर बाहर की तरफ भागे, कुछ कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की पर वो भी नाकाम रहे और बहार निकल आये। इसके बाद पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी पर जब तक पुलिस आती आग ने होटल को अपनी आगोश में ले लिया और विकराल रूप ले लिया।
चीखते-चिल्लाते लोग निकले बाहर
स्थानीय लोगों ने बनाया कि विजय मोदी ने पिछले दिनों श्रीनगर कालोनी पार्क के पीछे नया होटल बना था। इस होटल में तीन मंजिल पर कमरे थे जबकि ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकान है। रात दस बजे के आस-पास टॉप फ्लोर पर आग लगी जिसने होटल में लगे पर्दों के सहारे विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें ऊपरी तल से नीचे की ओर बढ़ी और चंद मिनट में पूरा होटल आग के आगोश में आ गया। आग से होटल में चीख पुकार मच गई, कोई सीढ़ियों से उतरा तो कोई कमरे से बाहर भागा। बाहर के लान में खड़े लोग बाउंड्री फांदकर कूद गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
मौके पर आला अधिकारी मौजूद, दमकल बुझा रहा आग
घटना की विकरालता को देखते हुए आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और कई दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है। आस-पास की बिल्डिंगों को भी सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया जा रहा है। आग इतनी विकराल है कि आग पर काबू पाने में दिक्कतें आ रहीं हैं।
Updated on:
05 Sept 2023 11:01 pm
Published on:
05 Sept 2023 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
