16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi Breaking News : 20 हजार घूस लेते हुए सब इन्स्पेक्टर गिरफ्तार

Varanasi Breaking News : वाराणसी की राजातालाब चौकी प्रभारी को एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
varanasi_breaking_news_sub_inspector_arrested_while_taking_bribe_of_20_thousand_1.jpg

चौकी प्रभारी के पकड़े जाने के बाद पुलिस चौकी पर लगी ग्रामीणों की भीड़।

Varanasi Breaking News : वाराणसी में पुलिस एंटी करप्शन टीम ने राजातालाब चौकी प्रभारी को 20 हजार रुपए घूस लेते सोमवार की शाम रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी ने मुकदमे की विवेचना में धाराएं कम करने के एवज में शिकायतकर्ता से पहले 2 लाख मांगे थे, लेकिन शिकायतकर्ता के असमर्थता जताने के बाद उसने 20 हजार पर मामला तय किया था। पकड़े गए सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

मुकदमें में धारा कम करने के लिए मांगी थी रिश्वत

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को बताया था कि मुकदमा अपराध संख्या 113/23 की धारा 323,504,506, 386 की विवेचना में धारा कम करने और गिरफ्तारी ना करने के लिए दो लाख रुपए की मांग की गयी थी। ऐसे में एंटी करप्शन टीम ने केमिकल युक्त पैसे पीड़ित को दिए थे जो उसने राजातालाब चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ल को दिए तो उसने कहा कि तकिए के नीचे रख दो। कुछ देर बाद जब उसे निकालकर वह गिनने लगा तो एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जब उसके हाथ धुलाए तो वह लाल हो गया।

इसके पहले भी मांग चुके हैं घूस
9 दिन पहले वाराणसी की ही एक चौकी इंचार्ज को पुलिस ने घूस लेते हुए पकड़ा था। 9 सितम्बर 2023 को एंटी करप्शन की टीम ने मंडुआडीह थाना अंतर्गत मड़ौली चौकी प्रभारी वाराणसी पुलिस को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।