25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi Corona Update : वाराणसी में दो डॉक्टर्स सहित 11 मिले पॉजिटिव, 11 हुए स्वस्थ

Varanasi Corona Update : वाराणसी में कोरोना का संक्रमण पांव पसार रहा है। वाराणसी में अभी तक 67 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुवार को 11 मरीज होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi Corona Update

Varanasi Corona Update : वाराणसी में दो डॉक्टर्स सहित 11 मिले पॉजिटिव, 11 हुए स्वस्थ

वाराणसी। कोरोना संक्रमण की संभावित चौथी लहर में 13 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट में 11 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वहीं गुरुवार को 11 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वाराणसी में 48 एक्टिव कोरोना केस में 1 मरीज को अस्पताल में एडमिट किया गया है बाकी सभी होम आइसोलेशन में हैं।

पॉजिटिव मिले दो डॉक्टर

13 अप्रैल की शाम आयी कोरोना रिपोर्ट में 2 डॉक्टर्स भी कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। इनमे एक 32 साल की फीमेल सीनयर रेसिडेंस डॉक्टर हैं, जो बीएचयू अस्पताल में कार्यरत हैं। इसके आलावा एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा एक 47 वर्षीय ब्रेस्ट कैंसर पेशेंट को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

दो रिटायर्ड पर्सन भी मिले संक्रमित

कोरोना संक्रमण का असर घर में रह रहे रिटायर्ड लोगों को भी अपना असर दिखा रहा है। कल मिली रिपोर्ट में बीएलडब्ल्यू से रिटायर्ड 87 वर्षीय पुरुष एम्प्लाई और एक अन्यय संस्थान से रिटायर्ड 67 वर्षीय पुरुष को भी संक्रमित पाया गया है। सभी को होम आइसोलेट किया गया है।

बीएचयू स्टूडेंट सहित इतने और मिले संक्रमित

इसके अलावा बीएचयू का एमए स्टूडेंट, हाऊस वाइफ, दो अन्य पुरुष मरीज के साथ एक और पुरुष मरीज मिला है को बैंगलूरू में काम करता है और उसने हम ही में बैंगलूरू से वाराणसी की यात्रा की है।

होम आइसोलेट किए गए हैं मरीज

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि सभी मरीजों को वाराणसी में होम आईसोलेट किया गया है। सिर्फ एक मरीज को अस्पताल में एडमिट किया है जिसकी हर समय निगरानी की जा रही है।