
Varanasi Corona Update : बैंक ऑफ बड़ौदा चौक ब्रांच के मैनेजर सहित 19 मिले पॉजिटिव, 10 हुए स्वस्थ
वाराणसी। कोविड-19 के केस लगातार वाराणसी में बढ़ रहे हैं। बीती रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वाराणसी में 19 कोरोना अपॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 10 मरीज स्वास्थ्य भी हुए हैं। कल मिली रिपोर्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा चौक ब्रांच के 37 वर्षीय मैनेजर भी पॉजिटिव मिले हैं। ब्रांच मैनेजर ने संपर्क में आये सभी लोगों से आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने की अपील की है। वाराणसी में इस समय एक्टिव कोरोना केस 120 हैं।
मार्च से अब तक मिल चुके हैं 228 पॉजिटिव केस
वाराणसी में मार्च से लेकर 20 अप्रैल तक 50152 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आयी है। इनमे 228 पॉजिटिव और 49924 निगेटिव मिले हैं। वाराणसी में इस समय अस्पताल में सिर्फ एक मरीज एडमिट है और 119 मरीजों को होमआइसोलेट किया गया है। वाराणसी में अभी तक 108 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
गुरुवार को फिर मिले बीएचयू के स्टूडेंट्स संक्रमित
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बीएचयू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की लिस्ट के अनुसार 29 वर्षीय फीमेल कला संकाय की पीजी स्टूडेंट, 20 वर्षीय फीमेल एमबीबीएस स्टूडेंट, जियोग्राफी से पीएचडी कर रहे 25 वर्षीय पुरुष स्टूडेंट और 24 वर्षीय मेल डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं।
2 किशोर सहित एक 8 वर्षीय बच्चा मिला पॉजिटिव
इसके आलावा 16 वर्षीय फीमेल स्टूडेंट, 12 वर्षीय मेल स्टूडेंट और 8 वर्षीय बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अल्वा 27 वर्षीय मेल सॉफ्टवेयर इंजिनियर, बीएचयू में एडमिट 40 वर्षीय मेल मरीज, 24 वर्षीय मेल, 43 वर्षीय किसान, आर्मी कैम्प कैंटोनमेंट में 54 वर्षीय मेल, 65 वर्षीय हाउस वाइफ और 28 वर्षीय हाउस वाइफ संक्रमित मिले हैं।
चार संक्रमितों की मिली है ट्रैवेल हिस्ट्री
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में चार संक्रमित मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री भी मिल है। इसमें बीएचयू के सेन्ट्रल ऑफिस पीडब्ल्यूडी के सेक्शन ऑफिसर 57 वर्षीय पुरुष मरीज वाराणसी से देवरिया 22 मार्च को गया था और फिर 23 मार्च को ट्रेन से ही वापसी हुई थी। इसके अलावा 35 वर्षीय बैंक एम्प्लाई ने उज्जैन से वाराणसी का सफर किया था। इसके 25 वर्षीय प्राइवेट जॉब करने वाला युवक बीती 13 तारीख को दिल्ली गया था फिर वहां से 17 अप्रैल को ही लौटा है। इसके अलावा सिंगापुर की कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत 40 वर्षीय पुरुष ने फ्लाइट से 11 तारीख को दिल्ली और फिर वहां से 17 अप्रैल को फ्लाइट से वापसी की है।
Published on:
21 Apr 2023 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
