
दो बीएचयू स्टूडेंट्स सहित 6 मिले संक्रमित, डॉक्टर भी पॉजिटिव
वाराणसी। कोरोना संक्रमण का लगातार देखने को मिल रहा है। शहर बनारस में बीएचयू स्टूडेंट्स में एक बार फिर वायरस की पुष्टि हुई है। इसके आलावा एक डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार की रात आयी स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 2 फीमेल और 4 मेल मरीज हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। इस समय वाराणसी में 49 एक्टिव कोरोना केस हैं।
बीएचयू के दो स्टूडेंट संक्रमित
शनिवार को जारी हुई कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट के अनुसार चितईपुर में स्थित लाज में रहने वाले दो स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ही बीएचयू में पढ़ते हैं और बुखार और खांसी की शिकायत पर दोनों ने आईएमएस बीएचयू में आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था जिसमे दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हे होम आइसोलेट किया गया है।
बीएचयू के डॉक्टर संक्रमित
इसी रिपोर्ट में बीएचयू सुश्रुत हास्टल ट्रामा सेंटर के डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं। 29 वर्षीय डॉक्टर की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट किया गया है। इसके आलावा उनके संपर्क में आये डॉक्टर्स और पेशेंट की भी जांच की जा रही है।
एक प्राइमरी टीचर और दो गृहणियां संक्रमित
इसके अलावा एक 35 वर्षीय प्राइमरी टीचर के अलावा दो गृहणियां भी संक्रमित पायी गयीं हैं। सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इसके अलावा होम आइसोलेशन में मौजूद मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी रख रहा है।
Published on:
09 Apr 2023 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
