
Varanasi Crime Branch arrested three criminal
वाराणसी. क्राइम ब्रांच को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने जंसा पुलिस के सहयोग से स्वर्ण व्यवसायी को लूटने जा रहे तीन बदमाशों को पकड़ा गया है। पुलिस लाइन सभागार में एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद ने पकड़े गये बदमाशों की जानकारी मीडिया के संग साझा की।
यह भी पढ़े:-
उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी ओमनारायन सिंह को सूचना मिली थी कि चार शातिर बदमाश दो बाइक पर सवार होकर वाराणस जाकर किसी स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर लूटने वाले हैं। क्राइम ब्रांच ने तत्पतरा दिखाते हुए बदमाशों की जानकारी जंसा थानाध्यक्ष अनिल सिंह को दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच व जंसा थाने की पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए स्थानीय थानाक्षेत्र के डेहरी विनायक के पास घेराबंदी कर ली। इसी बीच वहां से दो बाइक पर सवार होकर चार लोग आते दिखायी दिये। पुलिस को देखते हुए बदमाशों ने फायर झोंक दिया। क्राइम ब्रांच व जंसा पुलिस ने जबावी फायर किया और तीन बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
यह भी पढ़े:-पीएम मोदी की आगवानी के लिए सजने लगा है डीरेका
पकड़े गये बदमाशों पर दर्ज है अपराधिक मुकदमे
क्राइम ब्रांच ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि चारो मिल कर वाराणसी के एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर लूटने जा रहे थे। पकड़े गये बदमाशों ने पूर्व में २ मई २०१७ को एक व्यक्ति का मोबाइल छीना था। ७ सितम्बर को आटो से जा रही एक लड़की का बैग छीन लिया था। क्राइम ब्रांच के अनुसार पकड़े गये बदमाश गणेश कुमार गुप्ता निवासी लहरतारा थाना मंडुआडीह, शुभम केसरी निवासी लहरतारा थाना मंडुआडीह व बृजेश उर्फ लोधी मौर्य निवासी ग्राम भरहुवा थाना जंसा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से .३२ बोर की एक पिस्टल, ३१५ बोर का तमंचा व ३१५ बोर का एक कारतूस, एक मैगजीन व २ अदद जिंदा कारतूस, लूटी गयी बाइक सहित हजार रुपये बरामद किये हैं। क्राइम ब्रांच के अनुसार मुठभेड़ के बाद फरार बदमाश राजेश पटेल भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। पकड़े गये तीनों बदमाशों पर जंसा थाना में लूट व हत्या के प्रयास के पांच-पांच मुकदमे हैं और तीनोंं बदमाश तेजी से क्राइम जगत में उभरने का प्रयास कर रहे थे। बदमाशों को पकडऩे वालों में क्राइम ब्रांच के राकेश कुमार सिंह, प्रेमनारायन सिंह, संजय राय, पुनदेव सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े:-सीबीआई ने कसा आयकर विभाग पर शिकंजा, अधिकारियों में मचा हड़कंप
Published on:
18 Sept 2017 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
