
Symbolic photo of Lakhimpur Police
वाराणसी में लखनऊ की फार्च्युनर कार सवार ने पान खाकर एक व्यक्ति पर थूक दिया और टोकने पर वाहन सवार को इतना गुस्सा आया कि, वाहन से स्कूटी सवार को रौंदकर मार डाला। परिजनों ने वाहन में फार्च्युनर में सवार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। हादसे के बाद सिगरा पुलिस ने चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य फरार हो गए। सोमवार को पकड़े गए लोगों को छुड़ाने के लिए सिगरा थाने में घंटों पंचायत हुई। लखनऊ के भाजपा नेता का रसूख दिखाकर मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया गया।
दर्दनाक हादसा
अंधरापुल चौराहे के पास रविवार रात तेज रफ्तार एसयूवी कार में बैठे लोगों ने स्कूटी सवार रेस्टोरेंट मैनेजर पर पहले पान खाकर थूका इसके बाद टोकने पर रौंदकर जान ले ली। भेलूपुर के बैजनत्था निवासी राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि, लंका के नुआंव निवासी देव करण पांडेय छावनी क्षेत्र स्थित मेरिडियन होटल के रेस्टोरेंट में मैनेजर था। रात काम पूरा कर हम दोनों अलग-अलग वाहनों से घर के लिए निकले। अंधरापुल चौराहे के पास चौकाघाट की तरफ से आई फार्च्युनर सवार ने शीशा खोल कर बाहर थूका तो वह देव करण के ऊपर पड़ा। इस बात का विरोध किया तो वाहन सवारों को नागवार गुजरा और वाहन रोकर उन्होंने गाली-गलौज की।
दो पकड़े गए और अन्य दो भाग निकले
बताया जा रहा है कि, वाहन सवारों ने लखनऊ के किसी भाजपा नेता का हवाला दिया और देख लेने की धमकी दी। इसके बाद देव करण को रौंदते हुए कार निकल गई। शोर मचाने पर पहुंची सिगरा पुलिस ने वाहन समेत दो को मौके से पकड़ लिया जबकि अन्य दो भाग निकले। गिरफ्तार आरोपितों में इंदिरा नगर लखनऊ निवासी चालक हिमांशु जायसवाल व गोसाईगंज लखनऊ का हिमांशु वर्मा शामिल है।
Updated on:
20 Sept 2022 11:58 am
Published on:
20 Sept 2022 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
