24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : फुटबॉल क्लब ‘इंटर काशी’ लांच, स्पेन के मशहूर खिलाड़ी कार्लोस होंगे कोच, हीरो लीग में दिखाएगी प्रदेश की टीम जलवा

Varanasi News : काशी के फुटबॉल खिलाड़ी आज प्रैक्टिस के लिए भी परेशान हैं, जिसका कारण बेनियाबाग मैदान का पार्किंग बनना और सिगरा स्टेडियम में विकास कार्य का चलना। ऐसे में खिलाड़ियों के इस क्लब के खुलने से आसानी होगी।

2 min read
Google source verification
Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News : कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्लेयर देने वाली बनारस की धरती पर एक बार फिर फुटबॉल की प्रतिभाएं नाम रौशन करती दिखेंगी। आईपीएल की तर्ज पर होने वाली फुटबॉल लीग में अब उत्तर प्रदेश की भी टीम उतारने की तैयारी है। इसके लिए प्रदेश के पहले राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल क्लब 'इंटर काशी' को लांच किया गया। इस लॉचिंग के मौके पर इस क्लब से कोच के रूप में जुड़े सपने के फेमस खिलाड़ी कार्लोस भी मौजूद रहे। बता दें कि फुटबॉल क्लब 'इंटर काशी' के लिए आरडीबी ग्रुप के एक वर्टिकल वाईएमएस फाइनेंस ने बोली लगाई है।

वाराणसी की फुटबॉल नर्सरी से निकलेगी नई पौध

देश की सबसे अधिक जनसंख्या वाले प्रदेश में शहर बनारस के फुटबॉलखिलाडियों का हमेशा इंटरनेशनल और नेशनल टीम में दबदबा रहा। नसीम इण्डिया जैसे कई खिलाड़ियों ने वाराणसी और देश का नाम रौशन किया। इसे ही देखते हुए आरडीबी ग्रुप ने अपने क्लब का बेस वाराणसी को चुना है। उत्तर प्रदेश में अभी तक राष्ट्रिय स्तर का क्लब नहीं है। ऐसे में राज्य की प्रतभाएं दुसरे स्टेट से खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहें हैं। ऐसे में इस क्लब से अब ऐसा नहीं होगा और प्रदेश के खिलाड़ी प्रदेश का मान बढ़ाएंगे।

हमें गर्व है कि हमने वाराणसी में की लांचिंग

आरडीबी ग्रुप के प्रमोटर और इंटर काशी के संस्थापक विनोद दुग्गर ने शहर के दिग्गजों के बीच गुरुवार को इंटर काशी के लॉन्च की घोषणा की। इस दौरान मंच पर मेयर अशोक तिवारी और पद्मश्री मालिनी अवस्थी मौजूद रहीं। विनोद दुग्गर ने कहा, 'हमें गर्व है कि देश के प्रसिद्ध, ऐतिहासिक और शाश्वत शहर से भारत में सबसे नए फुटबॉल क्लब की शुरूआत करने का अवसर मिला। वाराणसी में हमारे फुटबाल क्लब 'इंटर काशी' की स्थापना जबरदस्त क्षमता और प्रतिभा का प्रमाण है, जो देश में सबसे अधिक आबादी वाले राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश के पास है।

प्रतिभाओं को तराशेंगे

इंटर काशी टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी स्पेनिश फुटबॉलर कार्लोस को दी गई है। इस मौके पर कार्लोस ने कहा कि यूपी और भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है उसे तराशने की। इस क्लब के जरिए हम यूपी के अच्छे फुटबॉल प्लेयर्स को सामने लेकर आएंगे। उनको तैयार करने के बाद एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएंगे।