जीआई प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले मु. इसराइल, अकरमअली, बाबूलाल, हाफिज सगीरअहमद, असरफअली, सावित्री देवी, नूरबीबी सहित यूपिया, इंडो-अमेरिकन, सीईपीसी, एकमा के प्रतिनिधि तथा गोदावरी सिह, प्रेमशंकर, कुंजबिहारी, प्यारेलाल, अनिल कसेरा, रमजानअली, सुनिल कुमार, संतोष, शशिकान्त आदि जीआई रजिस्टर्ड प्रोपराईटर, राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त शिल्पी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनीकान्त ने किया।