24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में बंद कैदी के लिए गांजा लेकर पहुंचा था मुलाकाती, तरीका जान हो जाएंगे हैरान

वाराणसी के चौकाघाट जिला जेल में बंद चंदौली के कैदी के लिए गांजा लेकर पहुंचे उसके ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गांजे को जेल के अंदर ले जाने के लिए मुलाकाती ने नायाब तरीके का इस्तेमाल किया था जिसे जान हर कोई हैरान रह गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Attempt to take ganja to Varanasi district jail one arrested

वाराणसी जिला जेल में गांजा ले जाने का प्रयास, एक गिरफ्तार

वाराणसी। चौकाघाट जिला जेल में वाराणसी और चंदौली जिले के विचाराधीन कैदी रखे जाते हैं। इसी क्रम में चंदौली में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार और पिछले एक साल से चौकाघाट जिला जेल में बंद कैदी के लिए गांजा लेकर पहुंचे उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। यह व्यक्ति गांजा लेकर क्यों पहुंचा था और जेल में बंद कैदी गांजे का क्या करता ? इस सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। वहीं पकड़े गए व्यक्ति के द्वारा गांजा ले जाने के तरीके को देखकर सभी हैरान रह गए।

चेकिंग में पकड़ा गया कैदी का ड्राइवर

इस संबंध में जिला जेल के जेलर ने बताया कि जेल मैन्यूल के आधार पर गुरुवार को बंदियों से मिलने के लिए मुलाकाती कतारबद्ध थे। इस दौरान जिला जेल में लगभग एक साल से धोखाधड़ी के आरोप में बंद कैदी मनोज तिवारी वार्ड नंबर 3 बैरक नंबर 12A से मुलाकात करने के लिए उसका ड्राइवर गोविन्द निवासी मुजफ्फरपुर थाना चंदौली जेल पहुंचा था। ऐसे में गेट पर जिला कारागार पुलिस और चौकी प्रभारी जिला जेल द्वारा चेकिंग में उसके पास पारदर्शी प्लास्टिक में खीरा दिखाई दिया। पुलिस ने उसे लाइन से हटाकर अलग किया।

खीरे में था गांजा

चौकी प्रभारी जिला जेल ने बताया कि खीरे का साइज और कई जगह से खीरे में से प्लास्टिक निकली हुई दिखाई दे रही थी। इसपर उससे प्लास्टिक लेकर खीरा बाहर निकालकर चेक किया गया तो सभी खीरे को फाड़ कर उसमे मादक पदार्थ गांजा भरा गया था। ऐसे में पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की गई तो वह कुछ बता नहीं सका जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम में उसे भी जेल भेज दिया गया।