25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी को मिला नार्थ जोन बेस्ट स्मार्ट सिटी का अवार्ड, इंदौर में राष्ट्रपति आज करेंगी सम्मानित

Varanasi News: वाराणसी स्मार्ट सिटी को इंदौर में भारत की नार्थ जोन की बेस्ट स्मार्ट सिटी चुना गया है। यह सम्मान बुधवार को इंदौर में राष्ट्रपति के हाथों स्मार्ट सिटी के सीईओ और नगर आयुक्त शिपु गिरी को मिलेगा।

2 min read
Google source verification
varanasi_gets_north_zone_best_smart_city_award_president_will_honor_today_in_indore_1.jpg

Varanasi News: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ने नई इबारत लिखनी शुरू कर दी है। इस विकास की गाथा में वाराणसी स्मार्ट सिटी का बड़ा योगदान है। स्मार्ट सिटी ने लगातार वाराणसी को स्मार्ट बनाया है। इस स्मार्ट सिटी के लिए सरकार के आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी को नार्थ जोन में बेस्ट स्मार्ट सिटी का अवार्ड दिया जाएगा। आज इंदौर में नगर आयुक्त व वाराणसी स्मार्ट सिटी के सीईओ शिपू गिरी राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे।

30 स्मार्ट सिटी में काशी बेस्ट

नार्थ जोन के आगरा, लखनऊ, देहरादून, श्रीनगर, शिमला समेत 30 से अधिक स्मार्ट सिटी में से वाराणसी को बेस्ट स्मार्ट सिटी के लिए चुना गया था। इस आयोजन में प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसका उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय शहरी एवं आवास कार्य मंत्रालय के राज्यमंत्री कौशल किशोर ने इंदौर में किया। प्रदर्शनी में वाराणसी के प्रमुख कार्यों को दर्शाया गया है।

इंदौर से लोगों ने देखा लाइव बनारस

वाराणसी में लगे एडवांस सर्विलांस कैमरे के माध्यम से प्रदर्शन के दौरान काशी को लाइव देखा गया। इसे देखकर लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से वाराणसी के इस सुरक्षा कवच को सराहा। इसके अलावा 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी टूर के माध्यम से रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, मच्छोदरी मॉडल स्कूल वाराणसी की गलियों का अत्याधुनिक तरीके से विकास, इंटीग्रेटेड सिटी कमांड सेण्टर और कॉलोनी के पार्क को देखा। यहां बेनियाबाग, पुरातन गलियों के विकास आदि का भी प्रदर्शन किया गया है।

यह वाराणसी की जनता का सम्मान

वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ डी वासुदेवन ने इस अवार्ड को वाराणसी की जनता का सम्मान बताया। वाराणसी स्मार्ट सिटी ने जो प्रोजेक्ट किया है, उसे तय समय सीमा और गुणवत्ता के साथ किया है। गतिमान प्रोजेक्ट में भी इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाराणसी स्मार्ट सिटी में 2018 से लगभग1017.69 करोड़ की योजना स्वीकृत हुई थी, जिसका कार्य पूरा हो चुका है। शहर के कई क्षेत्रों में अत्याधुनिक विकास किया गया है। वहीं करीब 329 करोड़ की लगभग 3 परियोजनाओं का काम प्रगति पर है। इसके मार्च 2024 तक पूरा होने की संभावना है।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग