24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : नगर निगम का तुगलकी फरमान, घाट पर खरीदा 5 रुपए का सामान तो जमा करनी होगी 50 रुपए सिक्योरिटी मनी, जानिए क्यों

Varanasi News : नगर आयुक्त द्वारा जारी इस आदर्श में ग्राहकों द्वारा धरोहर रही न लिए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं और सभी को गीले कूड़े और सूखे डस्टबिन रखने के भी आदेश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News : धर्म की नगरी काशी में यदि आप घूमने का प्लान बना रहे हैं और यहां के नयनभिराम घाटों को अपलक निहारने की योजना है तो आप को पहले नगर निगम के नए नियम को जानना जरूरी है। नगर निगम ने बीती 30 जून को एक तुगलकी फरमान जारी किया है, जिससे शायद आप की जेब पर डाका भी पड़ सकता है और आप के घूमे-फिरने पर खलल भी पड़ सकता है। नगर आयुक्त के द्वारा जारी इस आदेश में अब घाट पर 5 रुपए का चिप्स या कुरकुरे खरीदने पर आप को 50 रुपए दुकानदार को और देने होंगे।

गर निगम ने जारी किया तुगलकी फरमान

एनजीटी की रिपोर्ट के बाद गंगा में प्लास्टिक न जाने देने के लिए दृढ संकल्पित नगर निगम ने इस क्रम में एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। नगर आयुक्त शिपु गिरी द्वारा जारी इस फरमान में कहा गया है कि 'परलास्टिक इस्तेमाल करने से न केवल गंगा घाटों की साफ़-सफाई पर नकरात्मक प्रभाव बल्कि इससे जल एवं पर्यावरण भी बुरी तरह प्रभावित होता है। ऐसे में गंगा घाट के आस-पास प्लास्टिक को लेकर नगर निगम द्वारा नया नियम बनाया गया है।

5 रुपए के चिप्स के लिए जमा करना होगा 50 रुपए, जानिए क्यों

नगर आयुक्त शिपु गिरी ने बताया कि घाटों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए समस्त क्षेत्रीय दूकानदारों, ठेले व अस्थायी दुकानदारों जिनके द्वारा प्लास्टिक के थैले, बोतलों आदि में खाद्य पदार्थ, पेयजल या किसी प्रकार की सामाग्री खरीदी या बेचीं जाती है तो उसे ग्राहक को देने से पहले 50 रुपए सिक्योरिटी राशि के रूप में जमा करनी होगी। उसके बाद ही वह चाहे 5 रुपए का सामान है या 50 का उसे दिया जाएगा।

रिफंडेबल होगा ये पैसा

नगर आयुक्त ने बताया कि धरोहर राशि के रूप में लिया गया 50 रुपया रिफंडेबल होगा। जब ग्राहक द्वारा खरीदी गयी चीज का इस्तेमाल करने या खाने के बाद प्लास्टिक को कूड़ेदान में राशि उसे वापस मिल जाएगी। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि यदि किसी ने घाट पर बिना 50 रुपए की धरोहर राशि लिए इन सामानों की बिक्री की तो उसपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

लोगों ने कहा गलत है ये, पर्यटन उद्योग पर पड़ेगा असर

वहीं इस फरमान के आने के बाद लोगों की प्रतिक्रया आना शुरू हो गई है। बनारस के लोगों ने कहा कि यदि नगर निगम को इतनी ही चिंता है तो वह घाट पर दुकानों का आवंटन ही क्यों कर रहा है और यदि कर रहा है तो इन दुकानों पर प्लास्टिक में बिकने वाले सामानों को प्रतिबंधित कर दें। इससे पर्यटकों को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में तुगलकी फरमान का असर वाराणसी के पर्यटन उद्योग पर भी पड़ सकता है।