
झांसी रेलवे स्टेशन का नाम होगा रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
वाराणसी. वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली काशी खुशियों से झूम रही है। वजह है कि, झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन (Lakshmibai railway station ) करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड (Railway Board) को भेजा गया है। ऐसी संभावना है कि, रेलवे बोर्ड भी जल्द ही झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi railway station ) का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम कर देगा।
एक ट्रेन चलाने की मांग :- महारानी लक्ष्मीबाई जन्म स्थान स्मारक समिति के प्रभुनाथ त्रिपाठी ने कहाकि सरकार की यह पहल सराहनीय है कि उन्होंने महारानी के नाम पर एक रेलवे स्टेशन का नाम किया। वही कार्यक्रम संयोजक एवं जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने कहा कि जिस तरह से झांसी रेलवे स्टेशन का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम रखने का प्रस्ताव भेजा गया है। उसी तरह वाराणसी से चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम वीरांगना एक्सप्रेस रखा जाए। यह ट्रेन वीरांगना के जन्म स्थली से चलती है और उनके शहीद स्थली ग्वालियर तक जाती है इसलिए इस ट्रेन का भी नाम केंद्र और राज्य सरकार वीरांगना के नाम पर रखे। या फिर कोई ऐसा ट्रेन उनके नाम पर चलाएं जो उनके जन्म स्थली से लेकर शहीद स्थली तक जाती हो।
प्रस्ताव का सबने स्वागत किया :- वाराणसी के भदैनी स्थित उनके जन्मस्थली पर जागृति फाउंडेशन एवं वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जन्म स्थान स्मारक समिति के तत्वाधान में वीरांगना के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और मिठाई बांटी गई। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन रामयश मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर करने का स्वागत किया।
Published on:
01 Jul 2021 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
