
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: कचरा मुक्त श्रेणी के थ्री स्टार में शामिल हुआ वाराणसी
वाराणसी। स्वच्छ सर्वेक्षण में पहली बार बनारस को गार्बेज फ्री सिटी में थ्री स्टार रैंकिंग हासिल की है। इस उपलब्धि पर महापौर ने काशी वासियों को धनयवाद दिया है। वर्ष 2014 से भारत सरकार के द्वारा देश के सभी शहरों में एक साथ कराया जाता है। गार्बेज फ्री सिटी में थ्री स्टार की श्रेणी में शामिल होने की यह उपलब्धि वाराणसी नगर निगम को पहली बार प्राप्त हुआ है। साथ ही भारत सरकार ने खुले में शौच (ओडीएफ) के परिणामों की भी घोषणा की है, जिसमें वाराणसी को ओडीएफ प्लस-प्लस प्राप्त कर विगत वर्षो की तरह अपना सम्मान बरकरार रखा है।
महापौर ने काशीवासियों को दी बधाई
गार्बेज फ्री सिटी की श्रेणी में थ्रीस्टार रैंकिंग पाने पर महापौर ने काशीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि 'यह सम्मान बनारस की जनता के सहयोग से प्राप्त हुआ है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गार्वेज फ्री सिटी में थ्री स्टार क्लब में सम्मिलित होने पर नगर वासियों को बधाई देते हुये बताया कि नगर निगम वाराणसी, नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। कूड़े के निस्तारण के लिए नगर निगम द्वारा आधुनिक प्लाण्ट भी लगाया जा रहा है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक अच्छी हो सकेगी। महापौर और नगर आयुक्त ने नगरवासियों को बधाई देते हुए उन्हें आगे भी ऐसे ही सहयोग की कामना की है।
काशी जल्द ही बनेगी फाइव स्टार सिटी
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा एनपी सिंह ने नगर निगम को पहली बार यह उपलब्धि प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि बनारस की जनता के सहयोग एवं महापौर, नगर आयुक्त, जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व व मार्ग निर्देश से यह सम्मान प्राप्त हुआ है। नगर निगम की टीम का पूरा सहयोग प्राप्त होता रहा। उन्होने बताया कि गार्बेज फ्री सिटी पूर्ण रूप से क्रियान्वित करने के लिये नगर निगम ठोस कार्य कर रहा है, आने वाले कुछ दिनों में प्रयास होगा कि आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में वाराणसी को फाइव स्टार की श्रेणी में शामिल कराया जा सकेगा।
Published on:
07 Jan 2024 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
