20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi : अस्पताल से चोरी हुए थे 20 लाख के लाइफ सेविंग उपकरण, चार डॉक्टर सहित 5 गिरफ्तार

Varanasi : डीसीपी काशी आरएस गौतम ने जब आनंद से इस बाबत पूछताछ की तो उसने बताया कि इन सभी डॉक्टर्स को उपकरणों की जरूरत थी और मुझे पैसों की इसलिए मैंने यह कार्य किया जिसमे मेरी मदद मेरे दोस्त सुजीत पटेल ने की थी।

2 min read
Google source verification
Varanasi Police

Varanasi : अस्पताल से चोरी हुए थे 20 लाख के लाइफ सेविंग उपकरण, चार डॉक्टर सहित 5 गिरफ्तार

वाराणसी। भेलूपुर थाने पर दर्ज मुकदमें में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने क्षेत्र के एक नामी अस्पताल से लाइफ सेविंग इक्यूपमेंट की चोरी के मामले में चार डॉक्टर सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चारों डॉक्टर ने चोरी की मशीने खरीदीं थी। पुलिस ने कुल 20 लाख की मशीने बरामद की है। फिलहाल सभी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।

मोती झील मैदान से पकड़ा गया मुख्य अभियुक्त

इस सम्बन्ध में डीसीपी काशी आरएस गौतम ने बताया कि थाना भेलूपुर पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 121/2023 की धारा 381/411/414/34 आईपीसी में दर्ज मुकदमें की विवेचना चल रही थी। इसी दौरान इस मुकदमें में नामजद अभियुक्त आनंद कुमार निवासी तक्खु की बावली, सेवापुरी थाना कपसेठी को मुखबिर की सूचना पर मोती झील मैदान से रविवार शाम गिरफ्तार किया गया था।

निशानदेही पर पकड़े गए चार डॉक्टर

डीसीपी काशी ने बताया कि आनंद ने पूछताछ में बताया कि उसने भेलूपुर थानाक्षेत्र के आशीर्वाद हॉस्पिटल से कई जीवन रक्षक उपकरण चुराए थे, जिन्हे अपने दोस्त डॉ श्याम नारायण, डॉ आशीष कुमार सिंह, डॉ शिव कुमार यादव और डॉ अरुण कुमार यादव को बेचा है। ऐसे में उसकी निशानदेही पर चारों डॉक्टर को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।

यहां से हुई गिरफ्तारी

इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि डॉक्टर श्याम नारायण सोनभद्र के रहने वाले हैं और उन्हें अखरी बाईपास पर स्थित शिवा हॉस्पिटल से पकड़ा गया। डॉ आशीष कुमार सिंह ग्रामा देवरा काशीपुर, मातलदेई रोहनिया के निवासी है। उन्हें ओम हॉस्पिटल अमरा से गिरफ्तार किया गया। डॉ शिव कुमार यादव सबलपुर, पोस्ट बेनीपुर थाना मिर्जामुराद के रहने वाले हैं इन्हे श्रेष्ठा हॉस्पिटल अवलेशपुर रोहनिया से गिरफ्तार किया गया और यादव निवाड़ी देवकली थाना सरायख्वाजा, जौनपुर को मेडिक्स लाइफ हॉस्पिटल अमरा से गिरफ्तार किया गया।

डॉक्टर्स को पता था चोरी का है सामान

डीसीपी ने बताया कि इन्हे पकड़ने वाले थाना प्रभारी भेलूपुर निरीक्षक रमाकांत दुबे और उनकी टीम ने पूछताछ की तो चारों डॉक्टर ने कुबूला कि उन्हें ये पहले से पता था कि आनंद ने जो सामान उन्हें बेचे हैं वो सभी चोरी के हैं। सभी आनंद को पहले से जानते थे और योजनाबद्ध तरीके से यह घटना अंजाम दी गयी थी।

20 लाख का लाइफ सेविंग उपकरण बरामद

इंस्पेक्टर ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के बाद से आशीर्वाद हॉस्पिटल से चुराकर बेचे गए 14 पीस इन्यूफन (सिरिंज पंप), बाई-पैप मशीन 4 पीस, ईसीजी मशीन 1 पीस, एबीजी मशीन 1 पीस बरामद की है। सभी उपकरणों की कमर 20 लाख रुपये आंकी गयी है।