23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi: GRP और RPF की बड़ी कार्रवाई, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से मिली 5 करोड़ की चरस

Varanasi Update: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर GRP (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) और RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की चेकिंग के दौरान एक लावारिस बैग से 10 किलो चरस बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

Varanasi News: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर GRP (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) और RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की चेकिंग के दौरान एक लावारिस बैग से 10 किलो चरस बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और पुलिस चरस के स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है।

यह घटना तब घटी जब रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। रात लगभग 8:12 बजे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर पहुंची, और S-5 कोच की सीट नंबर 20 के नीचे एक लावारिस लाल रंग का ट्रॉली बैग मिला। बैग खोलने पर उसमें पीले रंग के पैक में 20 बंडल चरस बरामद हुई। यह चरस भूरे-काले रंग का चिपचिपा पदार्थ था, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 5 करोड़ रुपये की कीमत का था।

GRP इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि बैग का कोई भी मालिक नहीं मिला, और यात्रियों से पूछताछ के बावजूद किसी ने भी उस बैग को अपना नहीं माना। इसके बाद GRP और RPF की टीम ने बैग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह चरस ट्रेन में कैसे आई और कौन इसे तस्करी के जरिए लाया था।