
एनएसजी कमांडों और 25 महिलाओं के साथ कर दिया कांड
वाराणासी में पुलिस ने एक ऐसे फर्जी एनएसजी कमांडों को पकड़ा है जो अपने प्रेमजाल में महिलाओं को फंसाता और पैसा ठगकर गायब हो जाता। ये शातिर ठग महिलाओं को शांदी का झांसा देता था। वाराणसी पुलिस ने रविवार को दलाई उप्पल नामक के इस शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। यह ठग एनएसजी कमांडो बनकर ऐसी महिलाओं से ठगी करता था जो जीवन में प्रेम तलाश रहीं थीं। इस ठग के पास से नकली सेना की वर्दी, मेडल, फर्जी आईडी कार्ड, और नकली पिस्तौल बरामद हुई है।
चितईपुर थाना क्षेत्र में एक बैंक अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई हुई। इस बैंक अधिकारी से इस शातिर ठग ने चालीस लाख रुपए हड़प लिए थे।
इस महिला बैंककर्मी के मुताबिक, वह मैट्रिमोनियल साइट पर रिश्ता तलाश रही थी, जब 2020 में दलाई से उनकी ऑनलाइन मुलाकात हुई। उसने खुद को जोसफ नामक एनएसजी कमांडो बताया और वर्दी में फोटो भेजी।
दोनों के बीच बात पक्की हुई और शादी भी हो गई। शादी के बाद दलाई महिला बैंककर्मी के कंदवा मोहल्ले स्थित घर में रहने लगा। उसने घरेलू परेशानियों और नौकरी का हवाला देकर महिला से 40 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब महिला बैंककर्मी कोउसकी दूसरी महिलाओं के साथ चैट और तस्वीरें देखीं, तो शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की।
एडीसीपी काशी जोन सरवण टी. के अनुसार, जांच में पता चला कि दलाई ने नाम बदलकर तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, और अन्य राज्यों की 25 महिलाओं से ठगी की। उसने तीन महिलाओं से शादी भी की। उसने इंटरनेट से डाउनलोड कर प्रिंटर पर फर्जी एनएसजी, एनआईए और जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईडी कार्ड बनाए। नकली पिस्तौल और वर्दी का इस्तेमाल कर वह भरोसा जीतता था।
दलाई ने बताया कि वह 9वीं पास है और तेलंगाना में इलेक्ट्रिशियन था। आर्मी में जाने का सपना पूरा न होने पर उसने ठगी शुरू की। पांच साल पहले वह तेलंगाना से पहले गोरखपुर और फिर वाराणसी आया। पुलिस ने उसके खिलाफ कई राज्यों में दर्ज मामलों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कई पीड़िताएं सामने आ सकती हैं। दलाई ने महिलाओं से कुल कितने रुपए ठगे हैं इसकी जांच की जा रही है।
Updated on:
13 Jul 2025 11:38 pm
Published on:
13 Jul 2025 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
