Manikarnika Ghat, Varanasi: मोक्ष नगरी काशी के मणिकर्णिका घाट पर एक तरफ चिताएं जल रही थी तो दूसरी ओर नगर वधुओं का डांस। मौका उत्सव या जश्न का नहीं बल्कि वाराणासी की सैंकड़ों वर्ष पुरानी परम्परा है। शुक्रवार पूरी रात लोग महाश्मशान में बैठकर उत्साह के साथ नगर वधुओं डांस देखते रहे। चैत्र नवरात्री की सप्तमी पर होने वाली ये परंपरा 400 साल से निभाई जा रही है। इसमें वाराणसी के आसपास के जिलों के अलावा कई राज्यों से भी नगर वधुएं यहां पहुंचती हैं।