वाराणसी। 75 वर्षों से दशहरे पर रावण दहन करवा रही समाज संघ समिति के इस कार्यक्रम में मंगलवार को अमंगल होने से बच गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल थे। उन्होंने मंच से समिति का धन्यवाद दिया और भगवान् श्रीराम से आशीर्वाद लेकर रावण तक पहुंचे और फिर समिति द्वारा अबताए गए स्थान पर उन्होंने रावण में आग लगाईं पर इसी दौरान आग पकड़ते ही रावण में जोरदार धमाका हुआ, जिससे तेज आग की लपटें राज्यमंत्री की तरफ बढ़ीं पर उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पीछे की तरफ खींच लिया जिससे बड़ी अनहोनी होने से टल गई और लोगों ने भगवान् श्रीराम का धन्यवाद दिया।