27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणासीः रेल दिया जाएगा गाने पर पिस्टल लहराते हुए विधायक के भतीजे ने बनाई रील

38 सेकंड की इस रील में विधायक के भतीजे होटल के कमरे से निकलते दिख रहे हैं। एक युवक उन्हें पिस्टल थमाता है। रील पर गाना लगा है- कोई भी बाहुबली को झेल दिया जाएगा, प्यार से समझ लीजिए, नहीं तो रेल दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
पिस्टल लहराते हुए विधायक के भतीजे ने बनाई रील

पिस्टल लहराते हुए विधायक के भतीजे ने बनाई रील

इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। अब वाराणासी के पिंडरा से भाजपा विधायक अवधेश सिंह के भतीजे को ही देख लीजिए। विधायक के भतीजे ने होटल के कमरे से बाहर निकलते हुए पिस्टल लहराई और रेल दिया जाएगा गाना लगाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी।

भतीजे के साथ होटल के कमरे से निकलते दिखे विधायक

38 सेकंड की इस रील में विधायक के भतीजे होटल के कमरे से निकलते दिख रहे हैं। एक युवक उन्हें पिस्टल थमाता है। रील पर गाना लगा है- कोई भी बाहुबली को झेल दिया जाएगा, प्यार से समझ लीजिए, नहीं तो रेल दिया जाएगा।
बदमाशी स्टाइल में ये रील है विधायक के भतीजे गौरव सिंह उर्फ पिंचू की जो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है।
इसी के साथ ही ये सवाल भी उठ रहा है कि विधायक के भतीजे किसे रेल देना चाहते हैं और ऐसी रील बनाने की मकसद क्या है। वैसे अकसर ऐसी रील भौकाल दिखाने के लिए बनाई जाती हैं।

सोशल मीडिया पर रील वायरल

फिलहाल रील वायरल है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी कह रहे हैं शिकायत नहीं मिली है जबकि विधायक के समर्थक कह रहे हैं कि ये पिस्टल लाइसेंसी हैं। अगर पिस्टल लाइसेंसी है भी तब भी हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन करना सही नही हैं। लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग पर लाइसेंस रद्द भी कर दिया जाता है।

हालांकि, पुलिस ने ये जरूर कहा है कि अगर कोई शिकायत देगा तो कार्रवाई की जाएगी। लेकिन आमतौर पर पुलिस ऐसी रील का संज्ञान ले लेती है। अब मामला बीजेपी विधायक के भीतजे से जुड़ा है तो हो सकता है पुलिस हिचक रही हो।


अवधेश सिंह के सगे भतीजे

इस रील में दिखने वाले गौरव सिंह पिंचू विधायक अवधेश सिंह के सगे भतीजे हैं और उनके खास भी हैं। अवधेश सिंह दूसरी बार भाजपा से विधायक हैं। फिलहाल बीजेपी से विधायक अवधेश सिंह राजनीति में एंट्री के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के करीबी भी रहे हैं। हालांकि बाद में बीजेपी से टिकट मिलने के बाद अजय राय के खिलाफ ही चुनाव भी लड़े। अवधेश सिंह 2012 में हारे, लेकिन 2017 और 2022 में जीत दर्ज की।

गौरव सिंह पिंचू की आशा म्यूजिक वर्ल्ड नाम से कंपनी है जो भोजपुरी और हिंदी गीत भी बनाती है। इनका होटल और रेस्त्रां का कारोबार भी है। विधायक के भतीजे की भौकाल टाइट करते हुए रील आई है तो पुलिस भी हरकत में नहीं है। आमतौर पर जब इस तरह हथियारों के साथ रील वायरल होती हैं तो पुलिस कार्रवाई करती है