
केदारनाथ सिंह
वाराणसी. यूपी के वाराणसी में कोरोना महामारी संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता चला जा रहा है। बनारस संक्रमण के मामले में पूरे पूर्वांचल में सबसे आगे है। वाराणसी में अब तक चार जनप्रतिनिधि भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वाराणसी शहर उत्तरी के विधायक रविन्द्र जासवाल (MLA Ravindra Jaiswal), अजगरा से एमएलए कैलाश सोनकर (MLA Kailash Sonkar) व कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव (MLA Saurabh Srivastava) के बाद अब एमएलसी केदारनाथ सिंह ((MLC Kedarnath Singh)) भी कोरोना संक्रमित (Found Corona Positive) पाए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से शनिवार की देर शाम आयी 58 कोरोना पाजिटिव लोगों की रिपोर्ट में एक नाम एमएलसी केदारनाथ सिंह का भी था। इस रिपोर्ट में शनिवार को दो महिलाओं की कोरोना से मौत भी हुई। इसके साथ ही यहां मौतों की संख्या 98 तक पहुंच गई है। वाराणसी में अब तक 5325 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इनमें से 3632 ठीक हुए हैं। अब भी बनारस में कोरोना के 1598 एक्टिव मरीज हैं।
बताते चलें कि वाराणसी की अजगरा विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक कैलाश सोनकर बीती सात जुलाई को नई दिल्ली के एम्स में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उस समय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तब पिछले दो सप्ताह से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। दो जुलाई को निजी अस्पताल में सैम्पलिंग कराकर वह लखनउ चले गए। वहां डाक्टर ने उन्हें बुखार की दवा दी और ब्लड टेस्ट कराया, जिसमें प्लेटलेट्स कम निकला। एम्स में कार्यरत बेटी की सलाह पर वह नई दिल्ली गए जहां एम्स में दोबारा उनका सैम्पल जांच के लिये भेजा गया, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनके पाजिटिव निकलने के बाद उनके गनर, ड्राइवर, पत्नी व भतीजे को क्वारंटीन कर दिया गया था।
इसके बाद वाराणसी की कैंट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। सौरभ ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से लोगों को इसकी जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन करने की सलाह दी थी। संक्रमण लक्षण रहित होने के चलते वह डाक्टरों की राय पर घर में ही होम क्वारंटीन हो गए थे। उसके पहले वाराणसी के शहर उत्तरी के विधायक रविन्द्र जायसवाल भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके थे।
Published on:
16 Aug 2020 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
