21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फी लेने पहुंचा फैन तो नाना पाटेकर ने जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल

गदर-2 फेम निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा इन दिनों वाराणसी में अपनी नई फिल्म जर्नी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं। वहीं नाना पाटेकर भी इस फिल्म में अहम् भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी के अलग-लग लोकेशन पर हो रही है। ऐसे में काशीवासी एक्टर के साथ सेल्फी ले रहे हैं, पर मंगलवार को एक फैन शूटिंग सेट पर नाना के साथ सेल्फी लेना भरी पड़ गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Nana Patekar slapped the fan

नाना पाटेकर ने फैन को मारा थप्पड़

वाराणसी। नाना पाटेकर अपने रूखे स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों में भी उनका रोल ज़्यदातर सख्त ही दिखाया जाता है। यह सख्ती और रूखापन मंगलवार को वाराणसी में भी दिखाई दिया जब एक फैन को नाना पाटेकर ने थप्पड़ जड़ दिया। फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए वाराणसी में मौजूद नाना पाटेकर ने दशाश्वमेध घाट रस्ते पर चल रही शूटिंग एक दौरान एक फैन को उस समय थप्पड़ जड़ दिया जब वह उनके साथ सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट कर रहा था। उसके बाद क्रू मेंबर ने फैन की गर्दन पकड़कर उसे वहां से हटा दिया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

जर्नी की शूटिंग को वाराणसी में मौजूद है नाना

नाना पाटेकर; गदर फेम अनिल शर्मा की फिल्म जर्नी का हिस्सा हैं। इसकी शूटिंग अगले महीने तक वाराणसी की आई लोकेशन पर होनी है। ऐसे में मंगलवार को दशाश्वमेध घाट जाने वाले रस्ते पर दोपहर के समय शूटिंग चल रही थी। काऊबॉय कैप में स्मार्ट लग रहे नाना को देखने के लिए भीड़ उमड़ी। इसी दौरान भीड़ से निकलकर एक युवक नाना पाटेकर के पास पहुंचा और उनसे सेल्फी लेने को कहा पर तब तक नाना पाटेकर एक थप्पड़ उसके सिर के पिछले हिस्से में पड़ा और फिर क्रू ने उसे वहां से दूर कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।