
नाना पाटेकर ने फैन को मारा थप्पड़
वाराणसी। नाना पाटेकर अपने रूखे स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों में भी उनका रोल ज़्यदातर सख्त ही दिखाया जाता है। यह सख्ती और रूखापन मंगलवार को वाराणसी में भी दिखाई दिया जब एक फैन को नाना पाटेकर ने थप्पड़ जड़ दिया। फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए वाराणसी में मौजूद नाना पाटेकर ने दशाश्वमेध घाट रस्ते पर चल रही शूटिंग एक दौरान एक फैन को उस समय थप्पड़ जड़ दिया जब वह उनके साथ सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट कर रहा था। उसके बाद क्रू मेंबर ने फैन की गर्दन पकड़कर उसे वहां से हटा दिया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
जर्नी की शूटिंग को वाराणसी में मौजूद है नाना
नाना पाटेकर; गदर फेम अनिल शर्मा की फिल्म जर्नी का हिस्सा हैं। इसकी शूटिंग अगले महीने तक वाराणसी की आई लोकेशन पर होनी है। ऐसे में मंगलवार को दशाश्वमेध घाट जाने वाले रस्ते पर दोपहर के समय शूटिंग चल रही थी। काऊबॉय कैप में स्मार्ट लग रहे नाना को देखने के लिए भीड़ उमड़ी। इसी दौरान भीड़ से निकलकर एक युवक नाना पाटेकर के पास पहुंचा और उनसे सेल्फी लेने को कहा पर तब तक नाना पाटेकर एक थप्पड़ उसके सिर के पिछले हिस्से में पड़ा और फिर क्रू ने उसे वहां से दूर कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Published on:
15 Nov 2023 12:56 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
