
Varanasi News
Varanasi News : मंडुआडीह थानाक्षेत्र में 2 करोड़ की रंगदारी का मामला सामने आया है। इस रंगदारी में बड़ी बात ये है कि रंगदारी मांगने वाले ने कारोबारी भाइयों को फोन करके कहा कि सेन्ट्रल जेल से बोल रहा हूं दो करोड़ रुपए चाहिये। न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। फिलहाल कारोबारियों ने मंडुआडीह थाने पर लिखित शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने धारा 387 में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
हेलो! सेन्ट्रल जेल से बोल रहा हूं
मंडुआडीह थानाक्षेत्र के तारकेश्वर नगर रहने वाले इलेक्ट्रानिक गुड्स के होलसेल कारोबारी भाइयो ने मंडुआडीह थाने पर एप्लिकेशन देते हुए जानकारी दी है कि बीती 6 अप्रैल से उन्हें धमकी भरे फोन काल आ रहे हैं और फोन करने वाला कह रहा है की सेन्ट्रल जेल से बोल रहा हूं। व्यापारी भाइयों का आरोप है कि फोन करने वाले ने दो करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की हैं न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है।
देर रात दर्ज हुआ मुकदमा
कारोबारी ने बताया कि पहले तो हमने इसे मामूली बात समझा पर 6 अप्रैल के बाद से लगातार फोन काल आने लगी और दो करोड़ न देने पर दोनों भाइयों और के सदस्यों की हत्या की धमकी मिलने लगी। इसपर मंडुआडीह पुलिस को अवगत कराया। मंडुआडीह थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि हमें तहरीर मिली है जिसपर आईपीसी की धारा 387 मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जेल से नहीं आई काल
तहरीर के आधार पर जांच के बाद पुलिस के अनुसार उक्त फोन काल जेल से नहीं की गई है। बदमाश बार-बार फोन को स्विच ऑफ कर दे रहा है और लोकेशन बदल दे रहा है। व्यपारियों के साथ पुरानी रंजिश या विवाद की भी जांच की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
12 May 2023 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
