
Varanasi News
Varanasi News : मई का महीना शुरू होते ही गर्मी का सितम लोगों को परेशान करने लगा है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों के परिजन भी खासा परेशान थे। ऐसे में वाराणसी जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले समस्त कक्षा 8 तक के विद्यालयों को ग्रीष्मावकाश तक बंद कर दिया है।
गर्मी से बेहाल थे नौनिहाल
वाराणसी में इस समय दिन का पारा 44 से 45 डिग्री आंका जा रहा है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चे खासा परेशान दिखाई दे रहे थे साथ ही उनके परिजन भी बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित थे। ऐसे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पाठक ने जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिले के समस्त कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
शिक्षक करेंगे ये कार्य
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार पाठक ने बताया कि इस दौरान विद्यालयों के समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और अन्य शिक्षणोत्तर कर्मी समय से स्कूल में उपस्थिति होंगे और विभागीय कार्य आधार नामांकन, परिवार सर्वेक्षण, स्कूल चलो अभियान आदि आवश्यक कार्यों का संपादन करते रहेंगे।
Published on:
16 May 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
