18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : वाराणसी के 63 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई बीएड प्रवेश परीक्षा, 29482 परीक्षार्थी हैं इनरोल

Varanasi News : बीएड प्रवेश परीक्षा की प्रथम पाली का एग्जाम सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली का एग्जाम दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi News

बीएड एग्जाम (प्रतीकात्मक तस्वीर )

Varanasi News : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से इस वर्ष उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा करवा रहा है। इस क्रम में वाराणसी में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय को वाराणसी सहित 5 जनपदों का नोडल सेंटर बनाया गया है। विद्यापीठ की निगरानी में 5 जिलों में कुल 103 सेंटर पर 45,926 अभ्यर्थी एग्जाम दे रहे हैं। सुबह 9 बजे से प्रथम पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी है। ऐसे में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की जिला प्रशासन के तरफ से नियुक्ति की गई है।

सभी केंद्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक तैनात

विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ सुनीता पांडेय ने बताया कि सभी 103 केंद्रों पर दो-दो पर्यवेक्षों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन की तरफ से हर सेंटर पर दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। वाराणसी के 68 परीक्षा केंद्रों पर वाराणसी पुलिस का सख्त पहरा है। नकल माफियाओं के लिए फूल प्रूफ तैयारी की गए है ताकि वो किसी भी प्रकार से परीक्षा की शुचिता भंग न करने पाएं। सभी परीक्षा केंद्रों और कक्षों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से दो पर्यवेक्षक पहुंचे हैं बनारस

कुलसचिव ने बताया कि नोडल सेंटर विद्यापीठ पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने दो पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। प्रोफेसर बृजेन्द्र शुक्ला और प्रोफेसर संतोष राय बतौर प्रयवेक्षक मंगलवार की शाम ही वाराणसी पहुँच चुके हैं। जो पूरी परीक्षा पर निगरानी रखेंगे। इसके अलावा सभी पांच जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जो किसी भी समस्या से तुरंत निपटेंगे।

पांच जिलों में इतने अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

आज हो रही बीएड परीक्षा में वाराणसी के 63 केंद्रों पर 29,482, चंदौली में 13 केंद्रों पर 5044, भदोही में 12 केंद्रों पर 5305, मिर्जापुर में 10 केंद्रों पर 3996, सोनभद्र में 5 केंद्रों पर 2099 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं।