26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi Nikay Chunav Result : मेयर बनते ही अशोक तिवारी ने कहा- प्रदेश में पहले एक जिला एक माफिया की नीति थी, लेकिन अब…

Varanasi Nikay Chunav Result : वाराणसी नगर निगम को स्वच्छता अभियान में इंदौर की जगह लाने का नवनिर्वाचित मेयर अशोक तिवारी ने काशी की जनता से वादा किया है। देखना होगा कि काशी के नवनिर्वाचित मेयर उस बात पर कितना खरा उतरते हैं। बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में वाराणसी को 21वां स्थान मिला है।

2 min read
Google source verification
Varanasi News

Varanasi Mayor Ashok Tiwari BJP

Varanasi Nikay Chunav Result : वाराणसी नगर निगम का चुनाव परिणाम कल आ गया। इस परिणाम में एक बार दिर भाजपा ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा। भाजपा प्रत्याशी अशोक तिवारी को कुल 2,91,852 मत मिले वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के ओमप्रकाश सिंह को कुल 1,58,715 मत पड़े। इस प्रकार उन्होंने सपा प्रत्याशी को 1,33,137 मतों से हरा दिया। इस जीत के बाद नवनिर्वाचित मेयर अशोक तिवारी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बताया।

प्रदेश में 2017 के पहले काम करती थी एक माफिया एक जिला की नीति

चुनाव जीतने के बाद patrika.com से बात करते हुए नवनिर्वाचित मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि '2017 के पहले प्रत्येक जिले में एक माफिया होता था जो कि पूरा जिला चलाता था। आज एक जिला एक उत्पाद की योजना चल रही है। उत्तर प्रदेश लॉ एन्ड ऑर्डर में आज पूरे हिन्दुस्तान के टॉप पर है और इसे जनता महसूस कर रही है। जो लोग पहले जात-पात और धर्म राजनीति करते थे उन्हें जनता ने नकार दिया है और सिर्फ विकास की बात हो रही है।'

28 साल से भाजपा वाराणसी में क्यों ?

अशोक तिवारी से जब पूछा गया कि वाराणसी में पिछले 28 सालों से निगम में भाजपा का वर्चस्व है, इसकी कोई खास वजह तो उन्होंने कहा कि 'इसको दो भागों में बांट लीजिये। 2014 से पहले केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं थी। 2014 से 2017 तक केंद्र में भाजपा की सरकार थी और काशी के सांसद प्रधानमंत्री बने। इसके बाद काशी का विकास शुरु हुआ। कई सारे काम धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा 2017 से उस कार्य ने जो रफ्तार पकड़ी है वह चुनाव परिणामों में उत्तर प्रदेश और वाराणसी में दिख रही है।'

जनता के बीच सेवक के रूप में हमेशा रहूंगा मौजूद

काशी की जनता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यों पर जो विश्वास किया है और हमें पूर्ण बहुमत दिया है नगर निगम को उसके लिए उन्हें धन्यवाद और बधाई। उन्होंने कहा कि मै हर समय उनके सेवक के रूप में मौजूद रहूंगा।

इन तीन कारणों से 'तय भाजपा'

patrika.com ने जब नवनिर्वाचित मेयर से यह पूछा कि आखिर वो तीन कारण कौन से हैं कि एक बार फिर जनता ने कमल खिलाया है और जनता कहीं और नहीं जा सकी तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विकास योजना, मुख्यमंत्री की जीरो टोलेरेंस की नीति और पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा आम जनता के सुख दुःख में हमेशा खड़े रहने की प्रवित्ति। कोरोना काल में किये गए काम को इस तरह से वोट में तब्दील किया है।

काशी को मिलेगी ये सौगात

काशी के प्रथम नागरिक के रूप में चुनकर आए अशोक तिवारी से जब पूछा गया कि मेयर बनने के बाद काशी को पहली सौगात क्या देंगे तो उन्होंने कहा कि काशी से ही प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी जो आज देश ही नहीं विश्वव्यापी बन गया है। उसके बावजूद काशी की रैंकिंग हम सब से छुपी नहीं है। ऐसे में काशी को स्वच्छता रैंकिंग में पहले नंबर लेजाना लक्ष्य होगा जहां हमेशा से इंदौर रहा। इसके अलावा यहां काशी में सबसे बड़ी समस्या जाम की है व्यापारियों के उत्पीड़न के बिना उससे मुक्त पर काम और नए जुड़े 84 गांवों का विकास प्राथमिकता होंगीं।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग