
Varanasi News
Varanasi News : वाराणसी पुलिस ने बीती रात कैंट थानाक्षेत्र में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। एसीपी कैंट अतुल अंजान ने स्वयं इंस्पेक्टर कैंट और नदेसर चौकी इंचार्ज के साथ छापेमारी कर पीडब्ल्यूडी ऑफिस के बगल में स्थित एक कालोनी में सटीक सूचना पर यह छापेमारी की जिसमे पुलिस ने चार युवतियों और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है , जिनसे पूछताछ के बाद आज मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।
देह व्यापार की मिली थी सूचना
पुलिस के अनुसार लोगों की शिकायत और मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय नदेसर के बगल में स्थित अभिलाष नगर कालोनी में देह व्यापार चल रहा है। इसपर जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर बीती रात इस कालोनी के एक मकान में छापेमारी कर चार युवतियों और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 7 मोबाइल और कुछ प्रतिबंधित दवाओं को भी बरामद किया है।
पुलिस के डर से बाथरूम में छुपी महिला
देह व्यापार में लिप्त एक महिला पुलिस के डर से बाथरूम में छुप गई। पुलिस के अनुसार जब उक्त मकान की तलाशी ली जा रही थी उस समय एक बाथरूम अंदर से लॉक मिला। उसे खोलवाने की कोशिश की गई पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई। काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुला तो अंदर एक महिला दिखी जिसे महिला कांस्टेबल्स ने पकड़ कर बाहर निकाला
गरीबीं ने गंदे काम में ढकेला
पुलिस के अनुसार सभी महिलाएं गरीब परिवार से हैं। पूछताछ में सभी ने यह बताया है कि गरीबी की वजह से इस गंदे काम में आने पर मजबूर हुईं। यहां से जो पैसा मिलता है। उससे परिवार की रोजी-रोटी चलाते हैं। फिलहाल पुलिस कागजी कार्रवाई कम्प्लीट कर कुछ ही देर बाद सभी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेजेगी।
Published on:
16 May 2023 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
