24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की कक्षा 9 और 11 के प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

Varanasi News : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए सभी परिजन आतुर रहते हैं। बीएचयू से सम्बंधित सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल में कक्षा 9 और 11 में इंट्रेंस के लिए हजारों लोगों अपने बच्चों का इंट्रेंस दिलवाते हैं। जबकि यहां सीट लिमिटेड होती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हुई कक्षा 9 और 11 के इंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आ गया है। बीएचयू SET का रिजल्ट विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर घोषित किया है। इंट्रेंस देने वाले छात्र अपने रिज्लट को बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.bhuonline.in पर जाकर देख सकते हैं। यहां उनका परीक्षा परिणाम डाऊनलोड होगा। इसके कुछ ही दिन बाद उन्हें काउंसलिंग का शेड्यूल भी बताया जाएगा।

जारी हुआ बीएचयू SET 2023 का रिजल्ट

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सभी अपने बच्चों को पढ़ाना चाहता है। ऐसे में यहां होने वाले कक्षा 9 और 11 के इंट्रेंस एग्जाम के लिए लाखों छात्र उत्तर प्रदेश, बिहार और एमपी से आकर इंट्रेंस देते हैं। इस वर्ष हुई इस परीक्षा का परिणाम बीएचयू ने घोषित कर दिया है।

अप्रैल में हुई थी परीक्षा
यह इंट्रेंस परीक्षा अप्रैल माह में हुई थी। अप्रैल की 26, 27, 28, 29 और 30 अप्रैल को इंट्रेंस हुआ था। इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की सभी परीक्षार्थियों को 10 मई को ऑनलाइन जारी की गई थी और इसपर आपत्ति का समय 12 मई निर्धारित था। आपत्तियों के आने के बाद पुनः अंसार शीट चेकिंग के बाद अब रिजल्ट घोषित किया गया है।

ऐसे करें चेक

कोई भी परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.bhuonline.in पर जाकर वहां मौजूद SET RESULT 2023 का बटन क्लिक कर आए ऑप्शन एम् अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां देकर अपना रिजल्ट चेक कर सकता है।