19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : बिना नक्शा पास कराए चल रहा था ऑफिस का निर्माण, अब VDA ने किया सील

Varanasi News : अवैध निर्माण पर योगी सरकार सख्त रवैया अपना रही है। इसी क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण (Varanasi Devolvement Authority) लगातार ऐसे निर्माणों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में VDA टीम ने सिकरौल वार्ड में बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन ऑफिस को सील कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi VDA

Varanasi VDA

Varanasi News : बिना नक्शा और ले-आउट पास कराए बिना निर्माण करवाना गैरकानूनी है। ऐसे में वीडीए की टीम ने सिकरौल वार्ड में रणविजय सिंह ने वन प्लेस कालोनी, मौजा-मीरापुर बसही में निर्माणधीन ऑफिस काम्प्लेक्स को सील कर दिया। इस ऑफिस काम्प्लेक्स को पूर्व में नोटिस दी जा चुकी थी जिसके बाद भी निर्माण न रुकने की वजह से सीजर की कार्रवाई की गयी है। इस दौरान ऑफिस व भवन के सील होने से मौके पर खलबली मची रही। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात थी।

कारण बताओ नोटिस की थी जारी

VDA के अनुसचिव देवचन्द राम के अनुसार सिकरौल वार्ड में रणविजय सिंह ने वन प्लेस कालोनी, मौजा-मीरापुर बसही में पूर्व निर्मित भूतल के स्ट्रक्चर के ऊपर प्रथम तल पर पूर्व निर्मित कालम के ऊपर शटरिंग का कार्य एवं प्रथम तल पर कालम का निर्माण कर स्लैब डालने तथा जी+1 तल के स्ट्रक्चर का पूर्व में निर्माण किया गया था। निर्माणकर्ता को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम् 1973 की धारा-27 एवं 28 के अन्तर्गत कारण बताओ एवं निर्माण कार्य बन्द करने की नोटिस जारी की गई थी। इसके बावजूद कार्य अनवरत चलता रहा। इस पर प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से वरूणा बिहार स्थित वन प्लेस आफिस एवं तीन अवैध निर्माण को सील करा दिया गया।

नक्शा न दिखाने पर हुई कारवाई

इसके अलावा वीडीए ने सिकरौल में चन्द्रावती देवी पत्नी श्याम लाल ने भी आराजी संख्या-मि0 989/1 पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक को प्रभावित करते हुए बी+जी+3 तलों का निर्माण किया गया था। नोटिस के बावजूद निर्माणकर्ता की ओर से शमन मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर भवन को सील कर दिया गया। वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से बगैर ले आउट पास कराए किसी प्रकार का निर्माण न कराने की अपील की।