26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : घर के अंदर मिली पिता-पुत्र और मासूम की लाश, खाने की थाली के पास मिला सल्फास, पुलिस कर रही जांच

Varanasi News : घटना की सूचना पर मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा। लोगों ने दबी जुबान में बताया कि जनार्दन दशश्वमेध घाट पर चाय बेचते थे और उनका अक्सर बड़े बेटे से झगड़ा भी होता था। शायद यही घटना का कारण बना। फिलहाल मौके पर बंगाली टोला के पार्षद भी पहुंचे और जनार्दन के छोटे बेटे से घटना की जानकारी ली।

2 min read
Google source verification
Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News : बंगाली टोला के मुंशी घाट पर स्थित एक मकान में तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक जनार्दन तिवारी चाय बेचने का काम करते थे। यहां किराए के मकान में अपने दो बेटों और एक आठ वर्षीय नाती के साथ रहते थे। घटना की जानकारी तब हुई जब सबसे छोटा बेटा घाट से घूमकर 7 बजे घर पहुंचा तो कमरा नहीं खुला। वह वहीं सो गया लेकिन जब 10 बजे के बाद उठा तो दरवाजा फिर भी नहीं खुला था, तो उसने मकान मालिक को सूचना दी जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। कमरे का दरवाजा खोला गया तो तीनों बेड पर मृत अवस्था में पड़े थे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

छोटे बेटे ने दी मकान मालिक को सूचना
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि बंगाली टोला के मुंशी घाट इलाके में लाल जी साहनी का मकान है। इसमें गाजीपुर के जनार्दन तिवारी (67) किराए पर रहते हैं। इनके साथ इनके दो बेटे और और आजकल आया हुआ आठ वर्षीय भांजा भी रहता है। आज सुबह उनका छोटा बेटा दशाश्वमेध घाट से लौटकर पहुंचा तो दरवाजा बंद था जिससे वह बगल में ही सो गया। सुबह 10 बजे उठा तो फिर दरवाजा बंद कर मकान मालिक को सूचना दी।

मकान मालिक ने तोड़ी जाली तो सामने आई असलियत

डीसीपी ने बताया की इसपर मकान मालिक ने जाली तोड़कर कमरे की देखा तो जनार्दन तिवारी (67),बेटा अश्विनी तिवारी (27) और भांजा दीपू पाण्डेय (8) बेड पर पड़े हुए हैं और खाने की थाली रखी हुई है। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सभी मुंह से झाग निकल रहा था और पास कुछ सल्फास के टुकड़े भी मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया विषाक्त पदार्थ खाने से मौत की बात प्रतीत हो रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

फारेंसिक टीम ने किया साक्ष्य संकलन

डीसीपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए हर तरह का साक्ष्य संकलन करवाया गया है। फारेंसिक टीम, फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट ने साक्ष्य संकलित किए हैं।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग