
Varanasi News
Varanasi News : प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के पहले पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। गुजरात हाईकोर्ट द्वारा आज लिए गए फैसले पर उन्होंने सहमति जताई और कहा कि यह कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला है। इससे सभी को सबक लेना चाहिये और जो विरासत का अहंकारी होता है वही भाषा की मर्यादा को लांघता है और उसके साथ ऐसा ही होता है। इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा इसबार उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 में से 80 सीट जीतेगी।
भाषा की मर्यादा में रहें बयान
गुजरात हाईकोर्ट ने मोदी सरनेम टिप्पणी पर राहुल गांधी को राहत देने से इंकार कर दिया। इस इंकार के सम्बन्ध में जब डिप्टी सीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है। कांग्रेस और दुसरे नेताओं को इससे सबका लेना चाहिए कि किसी भी प्रकार का बयान भाषा की मर्यादा में रहे।
राहुल गांधी को विरासत का अहंकार
राहुल गांधी पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें विरासत का अहंकार है। इसलिए वो भाषाई मर्यादा भूल गए। उनके पिता प्रधानमंत्री, दादी प्रधानमंत्री और दादी के पिता प्रधानमंत्री थे। इसका अहंकार उन्हें भाषाई मर्यादा भूला देता है। इसी वजह से उनके ऊपर 10-10 मानहानि के मुकदमे चल रहे हैं। यह विरासत का अहंकार है इसलिए राहुल गांधी ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया। ऐसा ही हमारे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल करते हैं।
Published on:
07 Jul 2023 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
