
Varanasi News
Varanasi News : महादेव के भक्त उनके दर पर व्रत रखकर आते हैं। शिवरात्रि और सावन में यह संख्या अत्याधिक होती है। ऐसे में बाबा के भक्तों को फलाहार और व्रत की थाली के लिए दर-दर भटकना नहीं पडेगा। बाबा के धाम में बनकर तैयार हुआ फ़ूड कोर्ट रेस्टुरेंट बाबा के भक्तों को व्रत की थाली परोसेगा। योगी सरकार की इस व्यवस्था से भक्तों को काफी सहूलियत मिलेगी।
सावन में आते हैं लाखों भक्त
महादेव के दर्शन को सावन के महीने में लाखों भक्त काशी आते हैं। यहां महादेव का दर्शन व्रती पुरुष और महिलाएं फलाहार और व्रत की थाली के लिए इधर-उधर भटकते हैं पर मंदिर प्रशासन की वयवस्था से अब उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। श्रद्धालुओं की धाम आने में हुई रिकार्ड वृद्धि हुई है ऐसे में बाबा के धाम में योगी सरकार ने ऐसी व्यवस्थाएं की हैं जो एक भक्त के लिए आवश्यक है।
खुला, उडुपी टू मुंबई रेस्टुरेंट
मंदिर के कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि धाम के अंदर नित्य श्रद्धालुओं की सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में परिसर के अंदर व्रती श्रद्धालुओं के लिए फूड कोर्ट खोला गया है। मुंबई की एक संस्था, उडुपी टू मुंबई रेस्टुरेंट यहां खुल चुका है। आने वाले सावन माह में यहां आने वाले बाब न रहें इसलिए यह फूड कोर्ट सावन भर और शिवरात्रि को खास भोजन परोसेगा।
उडुपी टू मुंबई रेस्टुरेंट में आम दिन में रहेगी ये व्यवस्था
धाम में खुले उडुपी टू मुंबई रेस्टुरेंट के मालिक सूरज पांडेय ने बताया कि शिवरात्रि और सावन माह में बाबा के बहुत से भक्त व्रत रखते हैं। ऐसे में वे भूखे नहीं रहे इसलिए हमारा रेस्टुरेंट सावन के पूरे महीने और शिवरात्रि में खास व्रत का खाना परोसेगा। इसके अलावा आम दिनों में भी उपवास रखने वाला कोई भी व्यक्ति व्रत का फलहार या खाना खा सकता है। उसके आर्डर के मुताबिक खाना सर्व किया जाएगा।
Published on:
18 May 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
