11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Varanasi News : क्या क्रिकेट का विवाद बना सौरभ की हत्या का कारण? नहीं रुक रहे पिता के आंसू, मां बदहवास

Varanasi News : चौबेपुर निवासी सौरभ यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी। उसे रविवार की देर रात अकथा इलाके में कार सवारों ने रॉड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं देर रात तक परिजनों ने वाराणसी-बलुआ मार्ग पर चक्काजाम भी किया।

2 min read
Google source verification
varanasi_news_did_cricket_dispute_become_the_reason_for_saurabh_murder.jpg

Varanasi News

Varanasi News : चौबेपुर के थानाक्षेत्र के मढ़नी निवासी सौरभ यादव की इलाज के दौरान मौत होने से हड़कंप मच गया। परिजनों के आंखों के आंसू नहीं थम रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव पोस्टमार्टम से मिलने के बाद पहाड़िया-बलुआ मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस सूचना पर पुलिस हलकान रही और देर रात समझा-बुझाकर चक्काजाम समाप्त करवाया। वहीं मृतक के पिता बचाऊ ने रोते हुए कहा कि अगर पुलिस हमारी मदद करती तो हमारा बेटा जिन्दा होता। उनकी आंख के आंसू नहीं रुक रहे हैं वहीं मां दुर्गावती और बड़ा भाई घूरे जो पिता के साथ काम करता था वह भाई की लाश देख बेसुध हुआ जा रहा था।

अकथा में हुई थी वारदात

परिजनों के अनुसार सौरभ यादव (22) रविवार की रात 9 बजे अपने दोस्त अंकुश राजभर के साथ बाइक से शंकरपुर रिंग रोड होते हुए पहाड़िया अकथा गए थे। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद स्कार्पियो सवार बदमाशों ने सौरभ को रॉड से करीब 20 मिनट तक मारा और उसे अधमरा कर भाग गए। परिजनों ने सूचना के बाद उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते हुए पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजन चीख मारकर रोने लगे। पिता बचाऊ बेहोश हो गए तो गांव वालों ने उन्हें सम्भाला। वहीं मां दुर्गावती रह-रह के अचेत हो जा रहीं थी।

क्रिकेट के विवाद में दी गयी थी जान से मारने की धमकी
बचाऊ यादव अपने बेटे के जाने के गम में रो रहे हैं। बात करनी चाहे तो रट हुए बस इतना ही कहा 'कौन गलती रहल हमार बेटवा के।' कुछ देर बाद शांत हुए तो उन्होंने बताया कि पुलिस हमारी बात सुनती तो हमारा बेटा आज इसी दुनिया में होता। उन्होंने बताया कि दो हफ्ता पहले गौरा क्रिकेट ग्राउंड पर सौरभ का कुछ लड़कों से विवाद हुआ था। वहां उसे जान से मारने की धमकी दी गयी थी। हमने पुलिस से शिकायत की थी पर हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद एक हफ्ता पहले भी सौरभ की पिटाई की गयी थी। उसके बाद रविवार की रात उसकी हत्या कर दी। उन्होंने इसमें सौरभ के दोस्त अंकुश यादव को भी आरोपी बनाया है।

पुलिस ने दर्ज की नामजद रिपोर्ट

सारनाथ थानध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर जौनपुर नवासी अश्वनी सिंह, वाराणसी के कमौली निवासी नितिन सिंह, अभिषेक सिंह, रौनक सिंह, अंकुश राजभर और तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।