13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : काशी में गंगा की अर्धचन्द्राकार छटा में चार-चांद लगाएंगे आठ नए घाट, अयोध्या तक मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा

Varanasi News : धर्म की नगरी काशी की पहचान यहां बहने वाली सदा नीरा गंगा और उसके तट पर बने अद्भुत घाटों से है। काशी में 85 घाट हैं। सरकार द्वारा 8 और घाट बनाए जाने से यहां 93 घाट हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Varanasi Latest news

काशी में गंगा की अर्धचन्द्राकार छटा में चार-चांद लगाएंगे आठ नए घाट

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी से श्रीराम जन्मभूमि और संगम नगरी को जोड़ने की कवायद शुरू हो गयी है। काशी में पर्यटन का नया आयाम बनकर उभरे नमो घाट पर बन रहे हेलीपोर्ट से जल्द ही अयोध्या और प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा। वहीं काशी में बह रही अर्धचन्द्राकार उत्तर वाहिनी गंगा की आभा में 8 नए पक्के घाट भी जल्द ही मूर्त रूप लेंगे।

कच्चे घाटों को विकसित करने का खाका हुआ तैयार

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कच्चे घाटों को विकसित करने का खाका तैयार कर लिया गया है। निकाय चुनाव के संपन्न होते ही घाटों का कायाकल्प शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी ने अस्सी और राजघाट की ओर से कच्चे घाटों का चयन किया है।

10 करोड़ होंगे खर्च

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि नमो घाट के नए स्वरूप की बढ़ती लोकप्रियता और जल परिवहन को सड़क मार्ग से जोड़ने की कवायद ने गंगा घाटों की शृंखला को और विस्तार दे दिया है। ऐसे में 10 करोड़ के मद से काशी में 8 नए घाटों का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ काशी में 93 घाट हो जाएंगे। इन सभी घाटों को जल परिवहन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी ने इसके लिए नक्शा बनाना शुरू कर दिया है, जल्द ही इन घाटों की डिजाइन तैयार हो जाएगी।

अयोध्या और प्रयागराज के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

मंडलायुक्त ने बताया कि काशी में पर्यटन का नया केंद्र बने नमो घाट का प्रथम फेज का निर्माण सम्पूर्ण हो चुका है। फेज-2 का निर्माण कराया जा रहा है। इसपर एक हेलीपोर्ट बनाया जा रहा है जहां से एक समय में दो हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकेंगे। इस हेलीकॉप्टर सेवा से अयोध्या और प्रयागराज को जोड़ा जाएगा। इसी जगह से काशी के जल परिवहन को भी विस्तार देने की योजना है।

मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट का भी होगा कायाकल्प

मंडलायुक्त ने बताया कि काशी के प्राचीन मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र श्मशान घाट का भी कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए भी मसौदा तैयार है। नगर निकाय चुनाव के बाद कार्यों को मूर्त रूप देने की कवायद शुरू कर दी जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग